अनोखा मंदिर जहाँ प्रसाद में मिलते हैं सोना
देवी मां का ऐसा मंदिर, जहां नहीं है कोई मू्र्ति फिर भी लगता है भक्तों का भारी जमावड़ा. यूपी के इस जिले में देवी माँ का एक ऐसा भव्य मन्दिर है जहाँ कोई मूर्ति नही है। अनूठा मंदिर, जहां नहीं हैं कोई मू्र्ति फिर लगती है भारी भीड़ | INA NEWS || अलोप शंकरी देवी मंदिर प्रयागराज. संगम नगरी में एक ऐसा अनूठा मंदिर है जहां कोई मू्र्ति नहीं है। यहां एक झूले की पूजा की जाती है। झूले की पूजा करने के लिए हमेशा भक्तों की भीड़ लगी रहती है। नवरात्रि के मौके पर तो इस शक्ति पीठ पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। ये मंदिर अलोप शंकरी देवी नाम से मशहूर है। इसके पीछे एक मान्यता जुड़ी हुई है। मान्यता है कि यहां शिव की प्रिय मां सती के दाहिने हाथ का पंजा कटकर गिरा था। साथ ही गिरने के साथ ही वो अदृश्य यानी अलोप हो गया था। इसी वजह से इस सिद्धपीठ का नाम अलोप शंकरी पड़ गया।
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374