BANDA ,BABERU - पति ने अपनी पत्नी की गर्दन काट सिर लेकर पहुच गया थाने INA NEWS
INA NEWS रिपोर्ट - बृजेश गुप्ता संवाददाता बांदा
जनपद बांदा में दिल दहलाने वाला एक केस सामने आया पति ने अपनी ही पत्नी को अवैध संबंधों के शक में धारदार हथियार सिर्फ पत्नी की गर्दन काट डाली और अपनी पत्नी का सिर फरसे से कलम कर थाने ले कर पहुंच गया
बताया जा रहा है आरोपी पति ने प्रेमी पर भी हमला किया घटना बबेरू कोतवाली क्षेत्र के ग्रामीण इलाके की बताई जा रही है पड़ोस की युवती अंतिमा ने बताया कि मृतक विमला अपनी जान बचाने के लिए उनके घर आई थी लेकिन उसका पति गुस्से में आया और उसको ले जाकर उसका सिर्फ काट डाला अंतिमा ने बताया कि हमने महिला को बचाने की पूरी प्रयास की थी तो वह हम पर भी हमलावर हो गया था
जिस से जान बचाकर भागना पड़ा था सपा के नेता पूर्व विधायक विशम्भर यादव ने बताया कि घटना अवैध संबंधों के शक पर हुई है उन्होंने कहा कि विमला के पति किन्नर ने पड़ोस के बेटा नाई पर हमला किया और उसको बचाने सामने आ गई पत्नी विमला जिससे मृतक विमला ने अपने आपको बचाने का प्रयास किया लेकिन गुस्से में पति उसका सिर काट दिया और फिर सिर लेकर थाने पहुंच गया
कोई टिप्पणी नहीं