लखनऊ - उन्नाव विधायक कुलदीप सेंगर द्वारा दुष्कर्म के मामले में तत्काल की जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक रही दो महिला अधिकारियों के साथ 3 लोगों पर कार्रवाई भी तय की गई है
जानकारी के लिए बता दें कि उन्नाव में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था, जिसमें आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर थे, उन्नाव बलात्कार के मामले में सीबीआई ने 3 महिला अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का मन बना लिया है

यूपी पुलिस से जांच लेने के बाद सीबीआई ने इस प्रकरण पर निष्पक्षता के साथ जांच की थी सीबीआई ने विधायक कुलदीप सेंगर पर दुष्कर्म का आरोप तय होने के बाद इन्हें जेल भिजवा दिया गया था हालांकि सीबीआई ने इसमें कुछ अधिकारी और पुलिस वालों के श्रव्य को भी इंगित किया था, इसी साल 31 जनवरी को सीबीआई सफीपुर के सीओ कुंवर बहादुर सिंह, एसएचओ माखी धर्म प्रकाश शुक्ला और एसआई दिग्विजय सिंह के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल कर चुकी है।
सीबीआई ने अपनी एक रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश सरकार को बताया है कि इस पूरे प्रकरण पर जिला अधिकारी आदित्य सिंह एवं उनके साथ एसपी नेहा पांडे और आईपीएस पुष्पांजलि सिंह जी लापरवाही बरतने में शामिल रही हैं साथी एडिशनल एसपी अष्टभुजा प्रसाद सिंह पर भी कार्रवाई के लिए सीबीआई ने राज्य सरकार के लिए लिखा है
INA NEWS DESK
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374