Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

इटावा में अधिकारियों ने निकाला फ्लैग मार्च

INA NEWS

रिपोर्ट : शुभम दीक्षित संवाददाता  इटावा

 त्योहारों को देखते हुए आज सिटी मजिस्ट्रेट उमेश मिश्रा व सीओ सिटी एस एन वैभव पांडे ने भारी पुलिस बल के साथ निकाला फ्लैग मार्च

इटावा जिला अधिकारी जे बी सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में आज थाना क्षेत्र कोतवाली अंतर्गत पचराहा रामगंज गाड़ी पुरा मकसूदपुरा  रामगंज चौराहा नौरंगाबाद चौराहा नगर पालिका चौराहा होते हुए वापस कोतवाली तक किया गया फ्लैग मार्च वही सिटी मजिस्ट्रेट उमेश मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए इटावा के लोगों से कहा कि त्योहारों का मौसम चल रहा है और प्रदेश सरकार द्वारा लॉक डाउन जो लगा हुआ है उसका संपूर्ण रुप से शांतिपूर्वक पालन करे 


कोरोना जैसी महामारी का कहर जो मुख्य रूप से चल रहा है उसको देखते हुए पब्लिक अभी भी बात नहीं  फिर चाहे बात बिना मास्क की हो या घर से बे वजा निकलने की हो

या सोशल डिस्टेंसिंग की बात हो लेकिन लोग अभी भी नहीं मान रहे हैं वह सिटी मजिस्ट्रेट ने आगे बताया कि धारा 144 लगी हुई है सबको बताया गया है कि लोग कम से कम घरों से निकले अनावश्यक ना निकले इसी बात को लेकर जागरूकता की जा रही है

 प्रशासन सचेत है और अगर कोई नियम तोड़ेगा

या नियम के विरुद्ध कार्य करेगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी इसलिए यह बिल्कुल स्पष्ट संदेश है कि त्यौहारों को अपने घरों में ही मनाएं सौहार्द से मनाएं लेकिन सड़क पर आकर भीड़ इकट्ठा ना करें और प्रदेश सरकार द्वारा जो दो दिवसीय लॉकडाउन लगा है उसका पालन करें यह अपेक्षाएं सभी से की जा रही है और अमन चैन बनाए रखें


सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा की इसलिए हम और पुलिस प्रशासन मिलकर काम कर रहे हैं और हम यह मैसेज दे रहे हैं कि जनता सुरक्षित रहे और आराम से अपना काम भी करें सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी एस एन वैभव पांडे कोतवाली थाना प्रभारी बचन सिंह सिरोही और सभी क्षेत्रों के चौकी इंचार्ज पुलिस बल के साथ में फ्लैग मार्च में शामिल रहे



Post a Comment

0 Comments