Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

अखंड सौभाग्यवती रहने के लिए तीज पर महिलाओं ने रखा निर्जला व्रत

विशेष रिपोर्ट : उदय सिंह यादव, प्रधान संपादक - INA NEWS

लखनऊ : कोरोना संक्रमण के दौरान सुहागिन महिलाओं ने सभी कायदा कानून का पालन करते हुए अखंड सौभाग्यवती रहने के लिए शुक्रवार को आज हरतालिका तीज का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया

सुहागिन महिलाओं ने श्रद्धा पूर्वक पूरी आस्था के साथ पति की दीर्घायु के लिए 1 दिन का निर्जला व्रत रखा,वहीं पर इस अवसर पर कुंवारी युवतियों ने भी अच्छे वर की कामना के साथ तीज का व्रत रखा


शुक्रवार शाम को सुहागिन महिलाओं ने सिंगार करके विधि विधान के साथ भगवान शिव एवं माता पार्वती की पूजा अर्चना की,

इस अवसर पर सभी सुहागिन स्त्रियों साड़ियां एवं संस्कृतिक वस्रों में नजर आईं एवं कुँआरी युवतियों ने अलग अलग तरीके के पोशाकों को पहना 

तीज के इस कार्यक्रम पर सुहागिन स्त्रियों एवं युवतियों में डिज़ाइनर मेहंदी का खासा क्रेज देखने को मिला, शाम को मंदिर, पीपल के पेड़, एवं शिव पार्वती के मंदिरों के पास खासी भीड़ रही

निर्जला व्रत रखने वाली जनपद लखनऊ के चरन भट्टा निवासी श्रीमती सरिता तिवारी के अनुसार आज का यह व्रत उन्होंने अपने पति एवं बच्चों के लिए रखा है, हरतालिका तीज का व्रत 24 घंटे के लिए निर्जला व्रत के साथ रखा जाता है, उन्होंने बताया जो भी इस व्रत को रखता है भगवान महादेव एवं माता पार्वती उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं 

चरन भट्टा की ही रहने वाली नीलम के अनुसार जो भी सुहागन महिलाएं आज निर्जला व्रत रहकर भगवान शिव एवं माता पार्वती की पूजा अर्चना करतीं हैं, उनके पति की लंबी आयु व स्वास्थ्य ठीक रहता है, घर में सुख - संपत्ति में वृद्धि होगी,  आज का उन्होंने यह व्रत अखंड सौभाग्यवती रहने के लिए अपने पति के लिए रखा है

लखनऊ के आशियाना की रहने वाली श्रीमती ममता मिश्र के अनुसार आज का जो भी निर्जला व्रत रखता है, उन सुहागिनों पर माता पार्वती की विशेष कृपा होती है उनके पति की दीर्घायु होती है और कुंवारी स्त्रियों को अच्छा पति मिलता है 

जो मां इस व्रत को रखती हैं उनके पुत्र सदा ही स्वस्थ रहते हैं और हमेशा तरक्की करते हैं, इन्होंने यह व्रत अपने पति एवं बच्चों के लिए रखा है

हरतालिका तीज पर विशेष जानकारी देते हुए श्री सीताराम सेवा ट्रस्ट के महाप्रबंधक महंत श्री विजय प्रकाश तिवारी जी ने बताया तृतीया तिथि के दिन तीज का जो भी महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं, विधि विधान के साथ यदि इस व्रत का पालन करती हैं तो उसका पति दीर्घायु होता है,

शास्त्रों में मान्यता है कि इस व्रत को रखने से भगवान शिव और देवी पार्वती सभी प्रकार के दुखों को हर लेती हैं और व्रतियों को सुख - संपत्ति, धन - धान्य, पुत्र - पुत्रियों का अच्छा स्वास्थ्य रहता है, एवं लंबे जीवन का वरदान प्राप्त होता है, जो भी स्त्री इस व्रत का सच्चे मन से पालन करती है वह अखंड सौभाग्यवती रहती है,  इस व्रत के रखने से इस जन्म के साथ अगले जन्म का भी कल्यान हो जाता है, इस दिन आज सुहागिन महिलाओं पर मां पार्वती की कृपा अखंड सौभाग्यवती के रूप में एवं कुंवारी लड़कियों पर सुयोग्य पति मिलने की कृपा माता पार्वती करती हैं, 

श्री सीताराम सेवा ट्रस्ट के आचार्य पंडित श्री रमेश शास्त्री के अनुसार आज का निर्जला व्रत रखने से भगवान शिव एवं माता गौरी की विशेष कृपा प्राप्त होती है 

आज सुहागिन स्त्रियां नए वस्त्र धारण करती हैं एवं बिना कुछ खाए पिए व्रत रहती है, तीन बार भगवान शिव पर शाम को जल चढ़ाने से पतियों की लंबी आयु होती है

INA NEWS DESK

Post a Comment

0 Comments