Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

जमीनी विवाद को लेकर लमाही गांव में दो पक्षों में जमकर हुआ खूनी संघर्ष, दर्जनों घायल

INA NEWS

प्रयागराज-  की हंडिया कोतवाली क्षेत्र के बरौत चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा लमाही में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट का मामला प्रकाश में आया है।

 आपको बता दें कि लमाही गांव निवासी दयाराम पासी पुत्र श्री मन बहाल पासी का आरोप है कि उनका और उनके पड़ोसी माधव प्रजापति व राम सिंगार प्रजापति से पुरानी जमीनी विवाद है बीते 9 अगस्त 2020 को समय सुबह 9:00 बजे विपक्षी गढ़ आए और प्रार्थी की पट्टे की भूमि में जबरन नीव खोजने लगे जब प्रार्थी ने इसका विरोध किया तो विपक्षी गढ़ एक राय होकर करीब 20 से 25 की संख्या में लाठी डंडा सरिया कट्टा लेकर आए और राम सिंगार ने ललकारते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए बोला कि मार डालो सभी पासी को विपक्षी गढ़ प्रार्थी को मारने के लिए दौड़े तो प्रार्थी की चीख-पुकार सुनकर प्रार्थी दयाराम के घर वाले भी आ गए और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गया जिसमें दर्जनों लोग घायल हैं।

वही प्रार्थी का आरोप है कि 24 घंटे से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी अभी तक उनका मुकदमा नहीं लिखा गया है और पीड़ित थाने का चक्कर लगा रहा है वहीं यह भी आरोप है कि पुलिस के द्वारा पक्षियों का मुकदमा लिख दिया गया है लेकिन अनुसूचित जाति होने के कारण हमारा मुकदमा नहीं लिखा जा रहा है।

रिपोर्ट -  लवकुश शर्मा प्रयागराज


Post a Comment

0 Comments