मुख्यमंत्री- अरविंद केजरीवाल ने लॉन्च की ई-वाहन पॉलिसी, दो पहिया पर 30 हजार और कारों पर 1.5 लाख तक मिलेगी प्रोत्साहन राशि
INA NEWS DESK-
दिल्ली -को प्रदूषण मुक्त करने के लिए दिल्ली सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। आज दिल्ली सरकार ने ई-वाहन नीति लागू कर दी है। इसके साथ ही सरकार इसे प्रोत्साहित करने के लिए प्रोत्साहन राशि भी लोगों को देगी।
केजरीवाल ने इस योजना के लॉन्च के दौरान कहा कि, इलेक्ट्रिक व्हीकल पाॅलिसी तैयार है, इसे दिल्ली सरकार द्वारा नोटिफाई कर दिया गया है। आज से पांच साल बाद इलेक्ट्रिक व्हीकल की चर्चा की जाएगी तो दिल्ली का नाम सबसे ऊपर रखा जाएगा।
उन्होंने आगे कहा, दिल्ली सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल पाॅलिसी के तहत इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने वाले लोगों को आर्थिक मदद देगी। 2 व्हीलर पर 30,000 रुपये, कारों पर 1.5 लाख रुपये, ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा पर 30,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि देगी।
Super policy by cm kejrival
जवाब देंहटाएं