मौसम का हाल: यूपी, पंजाब, हरियाणा में 24 घंटे में हो सकती है भारी बारिश
INA NEWS DESK
भारतीय मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में अगले कुछ घंटे में तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने झज्जर, रोहतक, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, करनाल, ईस्ट दिल्ली, रेवाड़ी, हस्तिनापुर समेत कई जगहों पर 24 घंटे में बारिश की संभावना जताई है। राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गरज के बारिश होगी।
पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में 10 से 12 अगस्त के बीच, जबकि गुजरात और मध्य प्रदेश में 10 से 14 अगस्त के बीच भारी बारिश की संभावना है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, कर्नाटक और केरल के तटीय हिस्सों में बारिश का अनुमान है।
कोई टिप्पणी नहीं