Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

जरूरतमंदों के बीच किया गया खाद्यान्न का वितरण - INA NEWS

MUMBAI DESK : समाजसेवी शीला शर्मा ने मीरा भायंदर के जरूरतमंदों के बीच खाद्यान्न का वितरण कराया। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण देश में पूर्ण बंदी के दौरान ज्यादा से ज्यादा मजदूर वर्ग व निराश्रितों की मदद करने कोशिश की जा रही है।

उन्होंने कहा कि तय सीमा के बाद भी यदि पूर्णबंदी जारी रहती है तो सेवा प्रकल्पो के माध्यम से पूर्ण लॉकडाउन को सफल बनाया जा सकता है। अगर सभी NGO ठान लें तो मीरा भायंदर के प्रवासी मजदूरों को भोजन की कमी नहीं आने दी जाएगी। शीला शर्मा ने कहा कि भारत में इस वायरस का प्रसार रोकने के लिए प्रधानमंत्री ने पूर्व बंदी का सही समय पर निर्णय कर विवेकपूर्ण कदम उठाया है।

दिहाड़ी मजदूरों व गरीब वर्ग की मदद के लिए सेवा अभियान के तहत काफी लोगों को साबुन, मास्क व खाद्यान्न का वितरण किया गया है। इसमें प्रशासन के सहयोग से जरूरतमंदों तक निरंतर खाद्य सामग्री का वितरण भी किया जा रहा है। वहीं जन वितरण प्रणाली के तहत सरकार द्वारा गरीबों को मुफ्त अनाज दिया जा रहा है।

INA NEWS DESK

Post a Comment

0 Comments