मुरादाबाद : केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही कानून व्यवस्था सुधारने के लाख बड़े,बड़े,वादे कर ले और कालाबाजारी व्यवस्था सुधारने के लाख प्रयास कानून बना ले लेकिन नाही कालाबाजारी थमने का नाम ले रही है,नहीं भ्रष्टाचार थमने का नाम ले रहा है, दिन-ब-दिन कालाबाजारी और भ्रष्टाचार बड़ता नजर आ रहा है जिसमें सरकार की कानून व्यवस्था और कानून पर खुद ही सवाल खड़ा कर दिया है, जिसमें सरकार के बड़े-बड़े वादे और कानून व्यवस्था फेल नजर आ रही है
पूरा मामला उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद जनपद थाना मूंढापांडे क्षेत्र के भीतखेड़ा बिजली घर संविदा कर्मी का सामने आया है, भीतखेड़ा बिजली घर में उस समय हड़कंप मच गया था जब मारूफ नाम के युवक ने एक संविदा कर्मी पर 18 हजार रुपए रिश्वत लेने का आरोप लगा दिया था,
पीड़ित मारूफ ने बताया की कुछ दिन पहले कलियर शरीफ के लिए बस रवाना की जा रही थी,,जिससे खाडी बस की छत पर बिजली का तार टच हो जाने से बस मै करंट उतर गया बस मैं सवार बैठे यात्रियों में अफरा तफरी का माहौल बन गया था,आनन-फानन में बस चालक ने बस को तार से टकराता देख बस को तुरंत हटाया जिससे तार टच हो जाने से बड़ा हादसा हो सकता था यह सव बस चालक ने बस को लाइन के नीचे से हटाकर बढ़ा हादसा होने से बचा लिया था,जिसके चलते पीछे खड़े पोल से बस हटाने से पोल मे बस जा टकरा गई थी,,बस पौल से टकराने से पौल छतिग्रस्त हो गया था,,बिजली घर में मौजूद संविदा कर्मी ने पौल टूट जाने के 18 हजार रूपए की मांग की थी यदि पौल का जुर्माना नहीं दिया गया तो पीड़ित मारूफ के खिलाफ एफ,आई आर,कराने की धमकी भी संविदा कर्मी दी थी,,
पुलिस के डर से पीड़ित मारूफ ने 12,हजार रुपए संविदा कर्मी को उसी टाइम दे दिए थे और 6 हजार रुपए बाद में कुछ दिन बाढ़ बिजली घर में ही दिए थे जिसका पीड़ित ने पैसे देते वक्त संविदा कर्मी का फोटो खींच लिया था और घर पहुंचकर संविदा कर्मी से फोन पर बात करते हुए उसकी रिकॉर्डिंग भी कर ली गई थी यह सब रिकॉर्डिंग और फोटो सोशल मीडिया पर पीड़ित मारूफ ने अब वायरल कर दिए है,,
पीड़ित मारुफ ने यह सब कालाबाजारी और भ्रष्टाचार के नाम पर धांधली बाजी को देखते हुए मौजूदा बिजली घर दलपतपुर पहुंचकर लिखित रूप में एसडीओ को एक पत्र देकर बिजली घर में तैनात संविदा कर्मी के खिलाफ तत्काल हटाने व उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात की है,
वही एसडीओ ने बताया यह सब मामला मेरे संज्ञान में आ चुका है वह मौजूद संविदा कर्मी को तत्काल हटा दिया जाएगा और जो रिश्वत के नाम से उसने पैसे लिए हैं वह जांच कर पीड़ित को दे दिए जाएंगे और संविदा कर्मी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी,, पीड़ित मारूफ का पत्र लेते हुए एसडीओ ने यह भी बताया कि यह सब ऐसे काई मामले संविदा कर्मियों द्वारा मूंढापांडे क्षेत्र में आ चुके हैं और उनके खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है वह कुछ दिन बाद फिर वही लोग दिखाई देते हैं,, एसडीओ ने फुरकान नाम के संविदा कर्मी को तत्काल हटाने की बात कहकर उसके खिलाफ कार्रवाई की बात कही है,,
अब देखना यह होगा कि बिजली घर में तैनात संविदा कर्मी इसी तरह कालाबाजारी करते रहेंगे या फिर उनके खिलाफ कोई कार्रवाई भी होगी या फिर यूं ही यह सब कालाबाजारी चलती रहेगी और कोई भी संविदा कर्मियों द्वारा कार्यवाही नहीं की जाएगी
रिपोर्ट : फराज खान, संवाददाता - मुरादाबाद
INA NEWS DESK
INA NEWS DESK
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374