सोशल मीडिया कान्फ्रेंस 10जनवरी को जबलपुर मे.
सोशल मीडिया कान्फ्रेंस 10जनवरी को जबलपुर मे.
डिजीटल मीडिया के पत्रकार शामिल होगे.
जबलपुर- सोशल मीडिया फाउंडेशन(रजि.)द्धारा सोशल मीडिया कान्फ्रेंस 10जनवरी को इन्डियन कॉफी हाउस,सुपर मार्केट,जबलपुर मे अपरान्ह 4से 5.30बजे तक आयोजित जायेगी।इस कान्फ्रेंस की अध्यक्षता फाउंडेशन के नेशनल प्रसीडेंट बलराम शर्मा करेंगे, एवं एग्जूटिव प्रसीडेंट प्रदीप शिवहरे 'जोनू' विशिष्ठ अतिथि होगे.जबलपुर के डिजीटल मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार मुख्यअतिथि रहेंगे ।
प्रदेश कार्यालय प्रभारी अंजली ने जारी प्रेस नोट मे बताया कि उपरोक्त कान्फ्रेंस मे वेब न्यूज पोर्टल, यूट्यूब चैनल के पत्रकारो के हित मे सरकार द्धारा बनाये गये नियम,नीति के साथ अधिमान्यता के नवीन नियम, विज्ञापन के विषय मे भी विस्तार से बातचीत होगी।
कान्फ्रेंस मे समस्त डिजिटल मीडिया के पत्रकारों को आमंत्रित किया है।
कोई टिप्पणी नहीं