एक शाम शहीदो के नाम...
हरदोई - बाल रामलीला एवं नाट्यकला मन्दिर चौक शाहाबाद की तरफ़ से आयोजित" एक शाम शहीदो के नाम "मे दीप प्रज्वलित कर प्रसिध्द नर्मदा तीर्थ स्थल शाहाबाद पर श्रधान्जली दी गई ।
देश पर अपनी जान कुर्बान करने वाले शहीदो की शोक सभा का उद्देश्य नौजवानो को अमर शहीदो से परिचित कराना था,
कार्यक्रम मे रामलीला कमेटी के संरक्षक डा0 मुरारी लाल गुप्ता, अध्यक्ष उमेश चौधरी, समाज सेवी आरती मिश्रा स्वतन्त्र सहित शाहाबाद के लगभग एक सैकड़ा लोगो ने भाग लिया |
कोई टिप्पणी नहीं