Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

दमदार खबरों को दिखाने के लिए गौरव ने बढ़ाया गौरव, डिजिटल मीडिया के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित

नई दिल्ली : बदलते परिवेश के साथ में मीडिया भी बदल रहा है, अखबारों के दौर से निकलकर पत्रकारिता अब इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल हो गई है 

नई नई ओवी वैन आ गई है, जिससे दर्शक को अगले दिन का इंतजार नहीं करना होता है,

चंद्रयान की लॉन्चिंग हो या फिर नासा की एक-एक सेकंड की अपडेट या प्रधानमंत्री का भाषण, सीधा अब आप अपनी टीवी और मोबाइल स्क्रीन पर देख सकते हैं

भारत की मिडिया भी अब पूर्णतया टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर रही है।

इलेक्‍ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया के पत्रकारों को जहां खबर जल्दी पब्लिश करने की रहती है तो वहीं पर सटीक निर्णय पर पहुंचकर शानदार रिपोर्टिंग के लिए एवं अपनी लेखनी व वेबाक अंदाज के लिए जाने, जाने वाले दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार गौरव मिश्रा को सम्मानित किया गया है

समय के बदलते दौर में पत्रकारिता भी पूर्णतया डिजिटल होता जा रहा है , मोबाईल जर्नलिज्म के माध्यम से अब बिना ओवी वैन के ग्राउंड जीरो की रिपोर्टिंग सीधा लाइव प्रसारण करवाते है। 

इसी क्रम में रविवार को इंद्रप्रस्थ मिडिया हब ने सुदर्शन न्यूज़ के दिल्ली ब्यूरो चीफ गौरव मिश्रा को "डिजिटल पत्रकारिता सम्मान 2019" से सम्मानित किया है।

गौरव मिश्रा को पत्रकारिता के क्षेत्र उत्कृष्ट कार्यो के लिए इन्हे विभिन्न पुरस्कार अब तक मिल चुके है। अपनी निष्पक्ष दमदार पत्रकारिता और अपनी लेखनी के माध्यम से बहुत सी खबरों को जनता तक पहुंचाया है जिससे हम और आप बेखबर रहते थे

बदलते दौर में गौरव मिश्रा उस पत्रकारिता को कर रहे है जो सीधे आम जनता और हिंदुत्व से सरोकार रखती है हिंदूवादी खबरों पर गौरव मिश्रा की खास पकड़ बनी हुई

रिपोर्ट : शिवम पटेल, संवाददाता

Post a Comment

0 Comments