Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

उन्नाव में ख़बर लेने गए अमर उजाला के पत्रकार से अभद्रता

उन्नाव - पत्रकारिता पर आरोप लगाने वाले कुछ ऐसे अराजक तत्व हैं जो यह नहीं समझते कि एक पत्रकार उनके ही भले के लिए ताउम्र सरकार एवं आम जनता तक पेपर के माध्यम से उनकी समस्याओं को पहुंचाता है यह दास्तां है उन्नाव जिले के बीघापुर तहसील के तहत आने वाले गांव ऊँचगांव की जहां पर पारुल शर्मा नामक एक पत्र वितरक जो की दसियों वर्षों से अमर उजाला पेपर बांटता है एवं क्षेत्रीय खबरों को अमर उजाला तक पहुंचाता है जैसे ही पारुल शर्मा को यह पता चला कि ऊँचगांव के समीप गांव चौथी हार जहां पर  नाबालिक लड़की का विवाह उसके घर वाले कर रहे थे जैसे ही इस बारे में पारुल शर्मा को पता चला तो इसकी तहकीकात करने वह चौथी हार पहुंचे पहले फोन के माध्यम से उन्होंने इस वारदात के बारे में जांच-पड़ताल की
सूत्रों के आधार पर या पता चला है कि चौधीहार गांव का ही एक निवासी ऐसा है जो हरियाणा के अमीर घरानों से चौधीहार के बेटियों की शादी करवाता है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अमर उजाला के क्षेत्रीय संवाददाता पारूल शर्मा द्वारा  ऊंचगांव ग्राम सभा के मजरा चौधरीहार में नाबालिक लड़की की शादी होने के संबंध में गुड़िया देवी पर्वतारोही महिला बाल समरक्षण विकास अधिकारी को सूचना दी गई

 जिसकी सूचना जिले में होने के कारण कवरेज करने पारुल शर्मा ने  चौधरीहारगांव के वहां के निवासी  के माध्यम से फोन करा कर जानकारी की । एवं वहां पहुच कर लड़की के दरवाजे पर  ही पर कुछ लोगों को जानकारी की यहां कोई हरियाणा से बारात आ रही क्या है जिस पर ग्रामीणों में बताने से इंकार किया तो पुनः वापस अपने घर आ गए ।

 चौकी प्रभारी  वीरेंद्र कुमार यादव ने पत्रकार पारूल शर्मा  को 4 घंटे चौकी पर जबरन बिठा कर रखा

कुछ ही समय के उपरांत  चौकी से सूचना पर पत्रकार को चौकी बुलाया गया  जंहा पर  चौकी प्रभारी वीरेंद्र कुमार यादव ने अमरउजाला पत्रकार  पारूल शर्मा को 4 घंटे तक जबराण चौकी पर बिठा कर रखा ।

पत्रकार द्वारा दी गई सूचना पर बाल संरक्षण अधिकारी उन्नाव ने चौथी हार गांव जाकर लड़की के घरवालों से उम्र का प्रूफ मांगा , किन्तु घरवालो ने आईडी प्रूफ  देने से  इंकार कर दिया लड़की की माँ शांति द्विवेदी का कहना है कि लड़की 18 वर्ष की है और लड़की का भी कहना है कि मैं 18 वर्ष की हूँ किन्तु इसका कोई आई डी प्रूफ नही दिखाया गया ।

जिस पर बाल संरक्षण अधिकारी उन्नाव संजय मिश्रा ने शाम 5:00 बजे लड़की कोमल को उन्नाव मेडिकल कराने के लिए ले गए जिस पर लड़की की मां शकुंतला ने आशीष कुशवाहा पारूल शर्मा के खिलाफ ऊंचगांव चौकी में एक तहरीर दायर कराई की पत्रकार ने मेरी लड़की  कोमल से शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा और कहा कि तभी शादी होने देंगे । जो एक संगीन आरोप है हालांकि अभी तक इसका कोई प्रमाण नही मिल सका है । पुलिस जांच पर लगी हुई 


 उन्नाव रिपोर्टर श्रवण कुमार यादव

Post a Comment

0 Comments