एक ही परिवार के तीन लोगों की ट्रिपल मर्डर से सनसनी
बलरामपुर - बलरामपुर जिले में रविवार देर रात एक ही परिवार के तीन लोगों की गला रेतकर निर्ममता से हत्या कर दी गई। थाना रेहरा बाजार के गांव जोगियावीर रजक टोला में अज्ञात हमलावरों ने रात करीब एक बजे एक ही परिवार के चार सदस्यों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें जगराम (60 वर्ष) पुत्र अयोध्या राजभर, राजू राजभर पुत्र जगराम (25 वर्ष) व गुड़िया उर्फ लाली (24 वर्ष) पुत्री जगराम की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि एक अन्य महिला निर्मला पत्नी राजू राजभर (24 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बाकी तीनों मृतकों के शव पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।
मौके पर एक प्लाटून पीएसी, अपर पुलिस अधीक्षक यस के सिंह, सी ओ अतरौला मनोज कुमार यादव, थाना प्रभारी निरीक्षक रेहरा तथा भारी पुलिस फोर्स मौजूद है। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि मामले की जांच के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। जांच कर हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं