जालौन- पुलिस अधीधक ड़ा अरविन्द चतुर्वेदी ने कोतवाली का किया वार्षिक निरीक्षण,स्वच्छता देख हुए प्रसन्न
जालौन
पुलिस अधीधक ड़ा अरविन्द चतुर्वेदी ने कोतवाली का किया वार्षिक निरीक्षण,स्वच्छता देख हुए प्रसन्न
पुलिस अधीधक ने कम्प्यूर रुम,शस्त्र, व अभिलेखों का किया निरीक्षण व आवासों फील्ड का अवलोकन किया
पुलिस अधीधक ने आयोजित गोष्ठी में उपस्थित ग्राम प्रधानों व राजनैतिक दलों के लोगो व व्यापारियों से समस्या के लिए सुझाव
कालपी ( जालौन ) पुलिस अधीधक ड़ा अरविन्द चतुर्वेदी ने शुक्रवार को कालपी कोतवाली का वार्षिक मुआयना किया ! अर्दली रूम कम्प्यूटर,रुम,शस्त्रों व अभिलेखों का निरीक्षण किया तथा आवासों व फील्ड का अवलोकन किया ! ऑर साफ सफाई व स्वच्छता देखकर प्रसन्न हुए ! वही आयोजित गोष्ठी मे नगर व क्षेत्र से आये लोगो से समस्याओ से सम्वन्धित जानकारी ली । पुलिस अधीधक ड़ा अरविन्द चतुर्वेदी ने शुक्रवार को 12 वजे कोतवाली कालपी का वार्षिक मुआयना किया!
वही व्यापार मण्डल अध्यक्ष मुन्ना चौधरी ने वाजार मे लगने बाले जाम की समस्या वतायी ,कल्लू यादव ने अन्ना पशुओं की समस्या वतायी तथा पूर्व चेयरमैन कमर अहमद ने ऩगर मे शान्ति व्यवस्था को वेहतर वताया तथा जाम की समस्या से अवगत कराया ! वही अन्य लोगो की भी समस्याये सुनी ! पुलिस अधीधक ने कहा कि महिला शसक्ती करण के अनेक कानून वने है ! इसका लोग दुरुपयोग अधिक करते है ! अन्ना पशुओं की समस्या समाज के लोगो के सहयोग से दूर की जासकती ! अव डिजिटल इण्डिया का महत्व अधिक वढ गया है इसी लिए डिजिटल वालियन्टर ग्रुप वनाया गया है उसमे समस्या भेजो तत्काल निस्तारण किया जायेगा ! इसके बाद पुलिस अधीधक ने कोतवाली परिसर की फील्ड व आवासों व पुराने थाने का मौके पर जाकर अवलोकन किया ! तथा थाना परिसर की सफाई व्यवस्था देखकर प्रसन्न नजर आये ! इसके बाद कम्प्यूटर रुम, शस्त्रों व अभिलेखों का निरीक्षण किया ! तथा बारी,बारी से उपनिरीक्षकों से लम्वित विवेचनाओं न हल्का क्षेत्र मे कानून व्यवस्था की जानकारी ली ! तथा कानून व्यवस्था व शांति बनाने केनिर्देश स्टाफ को दिये है ! मौके पर पुलिस उपाधीक्षक सुवोध गौतम व कोतवाल सुधाकर मिश्रा, एस.एस.आई.अरुण तिवारी, उपनिरीक्षक विजय द्विवेदी, दिव्य प्रकाश तिवारी, गोकुल सिंह,सर्वेश कुमार यशो वर्मा,मंसूर अंसारी सहित पूरा स्टाफ मौजूद रहा !
सुरेन्द्र राजावत ब्यूरो चीफ जालौन
पुलिस अधीधक ड़ा अरविन्द चतुर्वेदी ने कोतवाली का किया वार्षिक निरीक्षण,स्वच्छता देख हुए प्रसन्न
पुलिस अधीधक ने कम्प्यूर रुम,शस्त्र, व अभिलेखों का किया निरीक्षण व आवासों फील्ड का अवलोकन किया
पुलिस अधीधक ने आयोजित गोष्ठी में उपस्थित ग्राम प्रधानों व राजनैतिक दलों के लोगो व व्यापारियों से समस्या के लिए सुझाव
कालपी ( जालौन ) पुलिस अधीधक ड़ा अरविन्द चतुर्वेदी ने शुक्रवार को कालपी कोतवाली का वार्षिक मुआयना किया ! अर्दली रूम कम्प्यूटर,रुम,शस्त्रों व अभिलेखों का निरीक्षण किया तथा आवासों व फील्ड का अवलोकन किया ! ऑर साफ सफाई व स्वच्छता देखकर प्रसन्न हुए ! वही आयोजित गोष्ठी मे नगर व क्षेत्र से आये लोगो से समस्याओ से सम्वन्धित जानकारी ली । पुलिस अधीधक ड़ा अरविन्द चतुर्वेदी ने शुक्रवार को 12 वजे कोतवाली कालपी का वार्षिक मुआयना किया!
वही व्यापार मण्डल अध्यक्ष मुन्ना चौधरी ने वाजार मे लगने बाले जाम की समस्या वतायी ,कल्लू यादव ने अन्ना पशुओं की समस्या वतायी तथा पूर्व चेयरमैन कमर अहमद ने ऩगर मे शान्ति व्यवस्था को वेहतर वताया तथा जाम की समस्या से अवगत कराया ! वही अन्य लोगो की भी समस्याये सुनी ! पुलिस अधीधक ने कहा कि महिला शसक्ती करण के अनेक कानून वने है ! इसका लोग दुरुपयोग अधिक करते है ! अन्ना पशुओं की समस्या समाज के लोगो के सहयोग से दूर की जासकती ! अव डिजिटल इण्डिया का महत्व अधिक वढ गया है इसी लिए डिजिटल वालियन्टर ग्रुप वनाया गया है उसमे समस्या भेजो तत्काल निस्तारण किया जायेगा ! इसके बाद पुलिस अधीधक ने कोतवाली परिसर की फील्ड व आवासों व पुराने थाने का मौके पर जाकर अवलोकन किया ! तथा थाना परिसर की सफाई व्यवस्था देखकर प्रसन्न नजर आये ! इसके बाद कम्प्यूटर रुम, शस्त्रों व अभिलेखों का निरीक्षण किया ! तथा बारी,बारी से उपनिरीक्षकों से लम्वित विवेचनाओं न हल्का क्षेत्र मे कानून व्यवस्था की जानकारी ली ! तथा कानून व्यवस्था व शांति बनाने केनिर्देश स्टाफ को दिये है ! मौके पर पुलिस उपाधीक्षक सुवोध गौतम व कोतवाल सुधाकर मिश्रा, एस.एस.आई.अरुण तिवारी, उपनिरीक्षक विजय द्विवेदी, दिव्य प्रकाश तिवारी, गोकुल सिंह,सर्वेश कुमार यशो वर्मा,मंसूर अंसारी सहित पूरा स्टाफ मौजूद रहा !
सुरेन्द्र राजावत ब्यूरो चीफ जालौन
कोई टिप्पणी नहीं