हत्या का मुजरिम समथर पुलिस के हत्थे चढ़ा
झाँसी- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी ओपी सिंह के निर्देशन व एसपीआरए - राहुल मिठास के सफल मार्ग दर्शन में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज को थाना समथर पुलिस जनपद झांसी द्वारा पूर्व में हुई हत्या का सकुशल निवारण किया गया
12 मई 2018 को समय करीब 7.30 से 11 बजे के बाद मृतक भूरे खां पुत्र गुलजार खान निवासी साकिन थाना समथर जिला झांसी लकड़ी वाले खेत पर गया हुआ था और रात्रि 11 बजे तक घर नहीं लौटा था तभी मृतक के पुत्र को देर से पिता घर नहीं आने की चिंता होने लगी और मृतक का पुत्र असालत खां मैं अपने पिता को ढूंढते हुए खेत पर जा पहुंचा और वहां अपने पिता का शव पाया तभी मृतक के पुत्र असालत खां आपने ने पिता की हत्या का मुकदमा भूरे पुत्र हुकुम सिंह निवासी ग्राम दिवियापुर थाना समथर जिला झांसी पंजीकृत कराया था तमाम विवेचना में नामित आरोपी को नामजद गलत पाया गया था तत्पश्चात उच्चाधिकारियों के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक समथर थाना प्रमोद कुमार दुबे अपनी टीम के साथ आज नगर में गश्त कर रहे थे इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर हत्या के संबंध में वसीम खान उर्फ कलूटे पुत्र मुबीन खान निवासी ग्राम साकिन थाना समथर को गिरफ्तार कर धारा 302 के तहत कार्यवाही कर जेल भेजा गया। एसएसओ समथर थाना प्रमोद कुमार दुबे, एस आई पंचीलाल पाल, कॉन्स्टेबल बलराम शर्मा, कॉन्स्टेबल शिवम तिवारी, कॉन्स्टेबल शेफाली, कांस्टेबल शिवम अवस्थी मौजूद रहे।
रिपोर्ट- तारिक़ इक़बाल 'शीबू',झाँसी
कोई टिप्पणी नहीं