सुल्तानपुर - संदिग्ध परिस्थितियों में छात्रा की मौत
रिपोर्ट - वागीश कुमार
सुल्तानपुर - मोतिगरपुर कुसुम पुत्री राम फेर उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम ढेंमा चौराहे के मुडिला जो कि एक इंटर कालेज में कक्षा 12 की छात्रा थी। शनिवार शाम 4 बजे घर के अंदर अकेली थी।कच्चे मकान के अंदर करी से रस्सी के सहारे कुसुम (18) वर्ष की लाश संदिग्ध परिस्थितियो में लटकी मिली।घटना के समय कुसुम घर मे अकेली थी।कुसुम का पिता राम फेर गांव के बाहर दैनिक मजदूरी करने गया था। मृतिका की माँ सोना देवी स्वास्थ बिभाग में आशा बहु होने के नाते दोस्तपुर सीएचसी गयी थी। उसकी दादी गांव में किसी कार्य से गयी थी। कच्चे मकान के अंदर नातिन का शव लटकता देख उसकी दादी ने इसकी सूचना उसके पिता समेत ग्रामीणों व पुलिस को दी गयी।घटना की सूचना के घण्टो बाद देर शाम तक पुलिस घटना स्थल पर नही पहुंची थी।अचानक हुई इसका घटना से आसपास के लोगो मे सनसनी फैल गयी।लोग पुलिस के आने का इंतजार करते रहे।इस सम्बंध में मोतिगरपुर थाना प्रभारी ने बताया कि अभी अभी सूचना मिली है। घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर के पीएम की कार्यवाही कराई जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं