Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

इटावा-राशन डीलर की खुलेआम दवंगई

इटावा इकदिल क्षेत्र में ग्राम ईश्वरीपूर विकास खण्ड महेवा जनपद इटावा में राशन डीलर की खुलेआम दवंगई देखने को मिली गाँव की जनता और  महिलाओं ने एस डी एम कार्यालय का घेराव कर डीलर के खिलाफ नारेबाजी भी की  ग्रामीणों का आरोप है
 राजेन्द्र सिंह 18 वर्षो से लगातार डीलर है जो बर्तमान में मनमानी और गुंडई पर आमादा है राशन डीलर मनमाने तरीके से 1 राशन कार्ड पर 6 नमक की पैकेट देता है तथा अंत्योदय कार्ड पर राशन 35 किलो की जगह 28 किलो ही देता है ग्रामीणों का कहना है  डीलर कई सालों से गल्ला समय पर वितरण नही करता है और न ही मिट्टी का तेल देता है जनता ने राशन को ब्लैक करने एवं गाली गलौज का भी आरोप लगाया  ग्रामीण उक्त राशन डीलर से काफी परेशान है जिसका विरोध करने पर डीलर लोगों से अभद्र व्यवहार करता है सभी ग्राम बासियों ने उचित कार्यबाही कर डीलर को बर्खास्त कर पुनः राशन डीलर का चुनाव कराने की मांग की है



इटावा से रामकुमार की रिपोर्ट 

Post a Comment

0 Comments