Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

मकर संक्रांति पर पुण्य स्नान के बाद खिचड़ी और तिल के लड्डओं का दा

मकर संक्रांति पर पुण्य स्नान के बाद खिचड़ी और तिल के लड्डओं का दान


उरई । मकर संक्रांति के पावन पर्व पर भक्तों ने प्रातःकाल पुण्य स्नान कर मंदिरों में पूजन अर्चन किया। इसके बाद खिचड़ी और तिल के लड्डुओं का दान किया गया । उरई में संक ट मोचन मंदिर भक्तो ने खिचड़ी दान की तो वहीं आटा व कालपी में यमुना में स्नानकरने के बाद भक्तो ने दान किया
आसपास के ग्रामों से तमाम श्रद्धालु और भक्त, ट्रैक्टर, टेंपो और निजी वाहनों से प्रातःकाल ही यमुना नदी में पुण्य स्नान के लिए कालपी पहुंचे जिससे नदी के घाटों पर भारी गहमा गहमी रही ।  कई जगह खिचड़ी भोज का भी आयोजन किया गया । आटा बस स्टैंड पर डॉक्टर सत्यभान, अतुल गुप्ता , वेद प्रकाश , उमेश कुशवाहा , हिमांशु वर्मा , तकदीर सिंह , राहुल आदि समाज सेवियों द्वारा सामूहिक रूप से भी खिचड़ी भोज का मंगलवार को आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बड़े ही श्रद्धापूर्वक राष्ट्रीय मार्ग से निकलने वाले यात्रियों,  गरीबों महिलाओं,  बच्चों को खिचड़ी खिला कर आशीर्वाद ग्रहण किया ।  इस आयोजन में क्षेत्र के संभ्रांत नागरिक,  जनप्रतिनिधि तथा बुजुर्ग लोग भी उपस्थित रहे ।  जिन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से समरसता बढ़ती है तथा आपस में प्रेम की भावना जागृत होती है  ।ऐसे कार्यक्रम सामाजिक लोगों को सभी त्योहारों पर करना चाहिये ।

Post a Comment

0 Comments