लखनऊ - लखनऊ के दुबग्गा क्षेत्र में एक पारस पैराडाइज अवैध कांपलेक्स का निर्माण शासन प्रशासन मौन ना बिजली के कनेक्शन का पता ना नक्शे का पता ना जमीन का पता सरकारी चकरोड को भी अवैध ढंग से ले लिया कब्जे में उसी जमीन का मुआवजा उठाने के बाद उसी पर अवैध कॉन्प्लेक्स तैयार करने की कोशिश में बिल्डर बिल्डर का साथ शासन-प्रशासन भरपूर तरीके से दे रहा है इस कांपलेक्स की स्वतंत्र जांच होनी चाहिए !
रिपोर्ट : रितिक सिंह, लखनऊ
कोई टिप्पणी नहीं