Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

चंदौली - आगामी गणतंत्र दिवस समारोह मनाये जाने के सम्बन्ध में विभागवार रूपरेखा तय कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये

ब्रेक्रिंग चन्दौली....

खबर जनपद जनपद चन्दौली कि है जहाँ
जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी डा अभय कुमार श्रीवास्तव व अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) बच्चा लाल की अध्यक्षता में आगामी गणतंत्र दिवस समारोह मनाये जाने के सम्बन्ध में विभागवार रूपरेखा तय कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये
।इस दौरान बताया कि प्रातः 07 बजे जनपद के समस्त विद्यालयों के छात्रों द्वारा अपने-अपने नगर गाॅवों में प्रभातफेरी का कार्यक्रम किये जाय वही प्रातः 10 बजे विद्यार्थियों को संक्षेप में प्रधानाचार्यो द्वारा स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास बताया जायेगा एवं नाटक, विचार गोष्ठी तथा निबन्ध लेखन की प्रतियोगिताओं को यथा सम्भव आयोजित किये जाय कार्यक्रम करवाने के निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी विद्यालयों के प्रधानाचार्य को निर्देश दिये प्रातः 8 बजे समस्त सरकारी अर्द्धसरकारी भवनों पर राष्ट्रीयगान तथा संविधान में उल्लिखित संकल्प का स्मरण करने के निर्देश दिया  समस्त शहीद स्मारकों पर माल्यापर्ण एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा सैन्य विधवाओं का सम्मान नगर पंचायत चन्दौली स्थित शहीद स्मारक पर जिलाधिकारी  माल्यार्पण सम्मान किया जायेगा  इसी प्रकार समस्त तहसीलों के क्षेत्रगत उपजिलाधिकारी तहसीलदार द्वारा शहीद स्मारकों पर माल्यार्पण/सम्मान किया जायेगा। सम्बन्धित नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी एवं तहसील के अन्तर्गत उपजिलाधिकारी द्वारा माल्यार्पण पुलिस विभाग द्वारा पुलिस लाइन में ध्वजारोहण राष्ट्रगान किया जायेगा राजकीय पालिटेक्निक गेट से प्रारम्भ होकर चन्दौली सकलड़ीहा मार्ग पर 5 कि.मी. सकलड़ीहा  के उपरान्त वापस जिलाधिकारी आवास के गेट तक समाप्त होगा इस दौरान टैफिक व्यवस्था एम्बुलेन्स चिकित्सकों सहित सम्बन्धित विभाग को दौड़ प्रतियोगित उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किया जायेगा तथा पुरस्कार जिलाधिकारी द्वारा वितरित कि जायेगा इसी क्रम मे कमलापति त्रिपाठी संयुक्त चिकित्सालय मे भर्ती मरीजों में फल वितरण का कार्यक्रम किया जायेगा नगर पालिका परिषद के मलिन बस्तियों काली महाल व नईबस्ती अलीनगर अम्बेडकर नगर वार्ड नं01 सैयदराजा में नगर वार्ड नं0 1 व 2 में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी अपरान्त एनसीसी स्काउट गाईड पुलिस जवान मार्च पं. कमलापति त्रिपाठी संयुक्त चिकित्सालय, चन्दौली से प्रारम्भ होकर जीटी रोड से सीधे चलकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के प्रांगण में समाप्त होगा अधिकारियों ने बैठक के दौरान समस्त संयोजक व उपजिलाधिकारियों को निदेर्शित करते हुये कहा कि किसी खुले स्थान पर आम सभा का आयोजन किया जाय जिसमें लोगों को तिरंगे झण्डे के गौरवशाली इतिहास तथा उसके महत्व के बारे में बताया जाये। साथ ही देशभक्तों एवं अमर बलिदानियों ने जीवन भर संघर्ष कर जो स्वाधीनता हासिल की है वह अमूल्य है और उसकी रक्षा का अगेतर दायित्व हमारे उपर और नई पीढ़ी पर है को विस्तार से बताया जाये

रिपोर्ट.... शमशेर चौधरी

Post a Comment

0 Comments