जेवकतरों ने किसान की जेब काट उडाये एक हजार रुपये
उरई जालौन कालपी नगर के मुहल्ला महमूदपुरा रोड पर अज्ञात जेवकतरों ने किसान की जेब काटकर एक हजार रुपये उडाकर मौके से भागने में हुए सफल पीडित किसान ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है !
जानकारी के अनुसार तहसील कालपी के ग्राम लुहरगॉव निवासी 60 वर्षीय किसान रामकिशुन एक हजार रुपये लेकर मंगलवार को कालपी खाद लेने आया था ! सुवह दुकान न खुली होने के कारण वह अपने छोटे भाई मोहनलाल श्रीवास एड.से मिलने उसके घर महमूदपुरा ( मनीगंज ) आगया ! भाई से मिलने के बाद वह वहा से चला कि महमूदपुरा रोड पर वाइक लिये दो युवक खडे थे रोक कर पूंछा दादा कहा जाना उसने वताया कि बाजार जारहे उन्होने किसान को वाइक पर बीच में बैठाकर उसकी जेव काटकर उसमें पडे एक हजार रुपये निकाल लिये तथा मनीगंज रोड पर युवकों ने वाइक रोक कर किसान को उतार दिया कि तुम यही रुको हम साथी को लेकर आरहे है ! वह लापता हो गये ! किसान ने जेव देखी तो कटी पायी गयी तथा रुपया भी गायव मिले ! वह सन्न रह गया ! उक्त घटना की जानकारी अपने भाई मोहनलाल को वतायी ! तो वह उसे थाने ले गये तथा कोतवाल को घटना की जानकारी वतायी तथा प्रार्थना पत्र देकर आवश्यक कार्यवाही करने की मॉग की है !
सुरेन्द्र राजावत ब्यूरो चीफ जालौन
कोई टिप्पणी नहीं