Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के नाम पर पैसा

फिरोजाबाद -  फरिहा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुनाव व उलायतपुर,आलमपुर, गौहाना नवलपुर में 3 माह 6 वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई विकास कार्य नही कराया गया उलायतपुर गांव में विकास कार्य कोसो दूर नजर आ रहा है और जो शौचालयो का कार्य कराया गया है अभी तक अधूरे पड़े हैं पूरा कार्य न होने के कारण शौचालयो में कुत्तों ने रेन बसेरा व महिलाओं ने कण्डा लकड़ी आदि का साधन बना रखा है 

शौचालय निर्माण में न तो सीट,मुर्गा,पैरदान आदि का अभी तक प्रयोग नही किया गया है और शौचालय को बनवाने में पीरा ईंट व रेता बालू का प्रयोग किया गया हैं प्रधान लवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ टिल्लू व ग्राम पंचायत अधिकारी प्रवेंद्र कुमार की मिली भगत से प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में पंचायत के लोगो से 10000 हजार 15000 हजार 20000 हजार रुपये वसूले जा रहे है और गांव में नाली भी कूड़े करकट से एक दम बंद पड़ी होने के कारण टूटी सड़क पर पानी भर जाता है जिससे गांव के बुजुर्ग लोग काफी परेशान है 

क्या यही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व योगी आदित्यनाथ ने स्वच्छ भारत को सपना दिखाया था कि अच्छे दिन आयेंगे सही कहा है अच्छे दिन चल रहे है इससे ज्यादा ओर क्या आयेंगे

रिपोर्टर - विजय प्रताप सिंह, फ़िरोज़ाबाद

Post a Comment

0 Comments