Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

नगर पंचायत रामपुरा का मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन सम्पन्न

नगर पंचायत रामपुरा का मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन सम्पन्न

जालौन   रामपुरा नगर पंचायत में जिले में पहली बार आदर्श नगर पंचायत का परिचय देते हुए नगर पंचायत रामपुरा ने आज मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह का आयोजन किया। जिसमे तीन जोड़ो ने एक दूसरे का हाथ थाम साथ जीने मारने की कसम खायी।
आदर्श नगर पंचायत रामपुरा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्य क्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम  की अध्यक्षता शैलेंद्र सिंह नगर पंचायत अध्यक्ष ने की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधकरी विकाश कश्यप उरई कार्यक्रम का संचालन शिवकुमार सिंह ने किया कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह  योजना के अंतर्गत  तीन जोड़ो ने जिन मरने की कसम खाई  और बर वधू को आशीर्वाद देकर रीत रिवाज के साथ विवाह संपन्न कराया जिसमे अधिशासी अधिकारी / उपजिलाधिकारी विकास कश्यप, नगर पंचायत अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह, वरिष्ठ लिपिक शिवकुमार, जितेन्द्र कुमार व नगर के सभासद शवाल मुहम्मद, महेंद्र सिंह, गुड्डी देवी, ब्रम्ह प्रकाश, जाकिर उर्फ गुड्डू , गायत्री वर्मा व समाजसेवी अनिल छिरोल्या, अरुण गुप्ता, संतोष खटीक विवेक गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
सामूहिक विवाह में दीक्षा संग जितेंद्र, अंजली संग राजेश व मोहनी संग महेंद्र के विवाह रीत रिवाज के साथ संपन्न कराया । और मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के अंतर्गत वधु पक्ष को उपहार स्वरुप बैंड अलमारी डिनर सेट, मोबाईल फोन, पायल , बिछिया, मंगलसूत्र, साड़ी, शाल, कपड़े  व एक बक्सा आदि दान दहेज देकर बिदाई की इसके अलावा आदर्श नगर पंचायत अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह व नगर के समाजसेवी अनिल छिरोलिया, अरुण कुमार, संतोष खटीक, विवेक गुप्ता आदि लोगो द्वारा नव वर वधु को अपनी तरफ से कम्प्लीट बेड सेट,लेमन सेट, चाय सेट, सीमाई सेट, हॉटपॉट, कुकर, वर्तन सिंक, कटोरी सेट, टेबल कुर्सी सेट, बाथरूम सेट, ट्राली बेग, सफारी सूट, साड़ी व शॉल भेट कर और नगर वासियों ने मुख्मंत्री सामूहिक विवाह मैदान दहेज देकर कार्यक्रम सफल बनाया 

सुरेन्द्र राजावत ब्यूरो जालौन

Post a Comment

0 Comments