Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

बीडीओ ने किया गौशाला के लिये भूमि पूजन ।

अछल्दा - औरैया,  विकास खण्ड के  अलग-अलग ग्राम पंचायतों में शासन के निर्देश पर गोशाला बनाने के लिए ने भूमि की पैमाइश कर किया भूमि पूजन। चिह्नित की गई भूमि पर जल्द ही टीनशेड, बोरिंग, लाइट, जानवरों के पानी पीने के लिए डैम आदि बनाया जाएगा। इससे आवारा पशुओं से किसानों को होने वाली समस्या से निजात मिल सकेगी।
रविवार को ग्राम पंचायत वैसोली ,नगरिया एवम धर्मपुर जहर अली में चारागाह की भूमि पर शासन के निर्देश पर गोशाला बनाने के लिए बीडीओ अश्वनी सोनकर के द्वारा  पैमाइश की गई। और जल्द ही गौशाला बनवाकर आवारा पशुओं को पकड़वाकर उनकी देखरेख की जाएगी  अतः इसमें आने बाले खर्चे का भुगतान मनरेगा के तहत किया जाएगा।सरकार के इस कदम से  किसानों को राहत मिलेगी ।

इस मौके पर सलीम अहमद मंत्री मानसिंह सहायक तकनीक,ममता शाक्य रोजगार सेवक, अजय प्रधान प्रतिनिधि, अंकित शुक्ल,गजेंद्र शाक्य,घनस्याम यादव ,मुकेश कठेरिया आदि लोग मौजूद रहे ।



रिपोर्टर संदीप कुमार औरैया

Post a Comment

0 Comments