Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

वाराणसी। आदर्श गांव नागेपुर में पहुंचे विदेशी मेहमान का दल

वाराणसी। आदर्श गांव नागेपुर में पहुंचे विदेशी मेहमान का दल,

 (वाराणसी) मिर्जामुराद :प्रधानमंत्री के सांसद आदर्श गांव नागेपुर में शुक्रवार को कजाकिस्तान से आया बारह सदस्यीय विदेशी मेहमानों का दल पहुंचा।लोक समिति आश्रम में विदेशी मेहमानों का ग्रामीणों ने माला पहनाकर व टीका लगा स्वागत किया।शैक्षणिक भ्रमण के दौरान मेहमानों ने आदर्श गांव में बने नन्दघर, कृषक प्रशिक्षण केंद्र, यात्री प्रतीक्षालय, अम्बेडकर पार्क, घर-घर मे बने इज़्ज़तघर (शौचालय) और लोक समिति द्वारा संचालित किशोरी सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र, बाल पुस्तकालय, अपना बीज बैंक को देखकर प्रसन्नता प्रकट की।
इस अवसर पर सभी ने आदर्श गाँव नागेपुर में बच्चों के साथ खेल के माध्यम से पर्यावरण जागरूकता व स्वच्छता पर कार्यक्रम किया। मेहमानों ने बच्चों और ग्रामीणों के साथ मिलकर पेड़ लगाओ जीवन बचाओ, सांसे हो रही है कम आओ वृक्ष लगाये हम।जल ही जीवन हैं, इसकी रक्षा करे, आदि नारे लगाये और गाँव को साफ सुथरा रखने पर्यावरण संरक्षण और गाँव को हरा भरा रखने का करने का संकल्प लिया। विदेशी मेहमानों ने गाँव के बच्चों के साथ जमकर डांस किया। लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर, ने बताया कि विदेशी छात्रों का यह दल 13 जनवरी से बनारस में शैक्षणिक भ्रमण यात्रा पर है। जो कि 5 फरवरी तक काशी के विभिन्न ऐतिहासिक धार्मिक शैक्षणिक व ग्रामीण स्थलों का भ्रमण करेंगे। इस अवसर पर विजय, पंचमुखी, अनीता,सोनी, सरिता, श्यामसुन्दर,सुनील अमित विद्या सीमा मनजीता समाबानो मधुबाला समेत अन्य लोगों ने मेहमानों का स्वागत किया।

रिपोर्ट : महेश कुमार राय वाराणसी।

Post a Comment

0 Comments