नोडल अधिकारी का सघन निरीक्षण
उरई जालौन
उरई कालपी——-:शासन से जनपद के लिए नामित नोडल अफसर मिनिस्ती एस ने गुरुवार को स्थानीय तहसील, कोतवाली तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया कमियां पाये जाने पर संबंधित अधिकारियों को हिदायत दी। नोडल अधिकारी के साथ सीडीओ ए.वी सिंह, अपर जिलाधिकारी पी.के सिंह, उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला तथा सीओ सुबोध गौतम थे । नायब तहसीलदार न्यायालय के निरीक्षण में 143 वाद लंबित देखकर जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिये। 5 वर्षों से अधिक पुराने कोई वाद नहीं पाये गये। कंप्यूटर कक्ष में नोडल अधिकारी ने एक उद्धरण खतौनी को कंप्यूटर प्रभारी छविनाथ से निकलवाकर अवलोकन किया । पूर्ति विभाग के कार्यालय में मौजूद उपभोक्तओं से नोडल अधिकारी ने पूछा कि नई पद्धति में सरकारी खाद्यान्न सामग्री सही ढ़ग से उपलब्ध होती है तो कार्डधारकों ने मशीनों में अंगूठा लगाने के बावजूद सामग्री उपलब्ध न होने की शिकायत उठाई। नोडल अधिकारी ने जल्द व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिये तहसील के अभिलेखागार के निरीक्षण में पटल प्रभारी सुनीता देवी से कई गांव के 1359 फ़सली खसरा निकलवा कर रखरखाव की हकीकत देखी। संग्रह विभाग का अवलोकन करते हुये उन्होंने विद्युत एवं राजस्व देय को सख्ती से वसूलने की हिदायत दी।निरीक्षण के दौरान तहसीलदार सालिकराम, नायब तहसीलदार भान सिंह, राजस्व कानूनगो मुन्नालाल, रामदत्त, अशोक कुमार श्रीवास्तव, सलीम खान, धीरज पुरवार, शमशाद खान आदि कर्मचारियों के अलावा सीओ सुबोध गौतम, कोतवाल सुधाकर मिश्रा, नगर पालिका ईओ सुशील कुमार दोहरे मौजूद रहे। इसके बाद
सरकारी अस्पताल की अव्यवस्था की हुई शिकायत जिस डाक्टरों को लगाई फटकार
सुरेन्द्र राजावत जिला ब्यूरो जालौन
उरई कालपी——-:शासन से जनपद के लिए नामित नोडल अफसर मिनिस्ती एस ने गुरुवार को स्थानीय तहसील, कोतवाली तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया कमियां पाये जाने पर संबंधित अधिकारियों को हिदायत दी। नोडल अधिकारी के साथ सीडीओ ए.वी सिंह, अपर जिलाधिकारी पी.के सिंह, उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला तथा सीओ सुबोध गौतम थे । नायब तहसीलदार न्यायालय के निरीक्षण में 143 वाद लंबित देखकर जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिये। 5 वर्षों से अधिक पुराने कोई वाद नहीं पाये गये। कंप्यूटर कक्ष में नोडल अधिकारी ने एक उद्धरण खतौनी को कंप्यूटर प्रभारी छविनाथ से निकलवाकर अवलोकन किया । पूर्ति विभाग के कार्यालय में मौजूद उपभोक्तओं से नोडल अधिकारी ने पूछा कि नई पद्धति में सरकारी खाद्यान्न सामग्री सही ढ़ग से उपलब्ध होती है तो कार्डधारकों ने मशीनों में अंगूठा लगाने के बावजूद सामग्री उपलब्ध न होने की शिकायत उठाई। नोडल अधिकारी ने जल्द व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिये तहसील के अभिलेखागार के निरीक्षण में पटल प्रभारी सुनीता देवी से कई गांव के 1359 फ़सली खसरा निकलवा कर रखरखाव की हकीकत देखी। संग्रह विभाग का अवलोकन करते हुये उन्होंने विद्युत एवं राजस्व देय को सख्ती से वसूलने की हिदायत दी।निरीक्षण के दौरान तहसीलदार सालिकराम, नायब तहसीलदार भान सिंह, राजस्व कानूनगो मुन्नालाल, रामदत्त, अशोक कुमार श्रीवास्तव, सलीम खान, धीरज पुरवार, शमशाद खान आदि कर्मचारियों के अलावा सीओ सुबोध गौतम, कोतवाल सुधाकर मिश्रा, नगर पालिका ईओ सुशील कुमार दोहरे मौजूद रहे। इसके बाद
सरकारी अस्पताल की अव्यवस्था की हुई शिकायत जिस डाक्टरों को लगाई फटकार
सुरेन्द्र राजावत जिला ब्यूरो जालौन
कोई टिप्पणी नहीं