इटावा की कुछ खास खबरें
इटावा-बिल जमा न करने पर बिजली विभाग ने जिला जेल , कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज समेत वन विभाग का काटा कनेक्शन, कनेक्शन कट जाने से अंधेरे में डूबी सरकारी इमारते।
इटावा-स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से खसरे का टीका न लग पाने के कारण एक ही परिवार के तीन सदस्यों को हुआ खसरा।
खसरे से पीड़ित मरीजो को नही मिल पा रहा प्राथमिक उपचार।
कस्बा बकेवर सुभाषनगर मुहाल की घटना।
इटावा-विवाहिता ने जहर खाकर दी जान।
विवाहिता के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर खाने में जहर देकर मारने के लगाया आरोप।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रानीबाग मोहल्ला की घटना।
इटावा- स्कार्पियो ने बाइक में मारी टक्कर।
टक्कर से बाइक चालक की मौत, चालक के साथ बैठी बहन और भांजा घायल।
थाना बसरेहर क्षेत्र के अंतर्गत सैफई नहर पटरी की घटना।
इटावा-घरेलू कारणों से परेशान 28 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
थाना जसवंतनगर क्षेत्र के अंतर्गत डुडहा गांव की घटना।
*FLASH......*
इटावा-हाइस्कूल की छात्रा ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या।
छात्रा के बैग से मिली बैंक पासबुक से हुई पहचान।
आत्महत्या के कारणों का अभी पता नही।
भर्थना रेलवे क्रासिंग की घटना।
कोई टिप्पणी नहीं