Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

सोशल मीडिया फाउण्डेशन की सदस्यता प्रारंभ

गजेन्द्र वर्मा 

शिवपुरी।वेब न्यूज पोर्टल, चैनल,यूट्यूब चेनल,वेब सीरीज,सहित मोवाइल पत्रकारिता के पत्रकारों को एक जुट करने के मुख्य उद्देश्य से'सोशल मीडिया फाउंडेशन'का गठन किया गया है.इसका रजिस्ट्रेशन,मध्य प्रदेश सोसायटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम1973(सन1973 का क्रमांक 44 के अधीन 30 नवम्बर2018को रजिस्ट्रेशन क्रमांक02/41/01/22066/18,सहायक पंजीयक,फम्र्स एवं संस्थाऐ,ग्वालियर चंबल संभाग,ग्वालियर द्धारा पंजीयित की गई है.
सोशल मीडिया फाउण्डेशन के संस्थापक सचिव डा.भूपेन्द्र विकल के अनुसार फाउण्डेशन की सदस्यता प्रारंभ कर दी गई है.
वेब न्यूज पोर्टल, चेनल,यूट्यूब चैनल के पत्रकार ही सदस्य बन सकते है.सदस्य बनने के लिये.पूर्व मे नाम,पता, मो.नं.,वेब न्यूज पोर्टल या चेनल का नाम वाटशेप नं.9300011630,या ई-मेल-socialmedafoundation1@gmail.com पर प्रेषित करना पडेगा.
सोशल मीडिया फाउण्डेशन, सदस्यों को एक विशाल मंच प्रदान करेगा.कार्यशाला-प्रशिक्षण, सम्मेलन,सम्मान समारोह, सहित गूगल विज्ञापन ,के लिये कार्य करेगा.प्रत्येक तहसील, जिला, संभाग,मे फाउण्डेशन ईकाइयों का गठन करेगा.
जारी प्रेस  विज्ञप्ति के माध्यम से सोशल मीडिया के पत्रकार सदस्य बने.
 ज्ञातव्य हो कि सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्धारा वेब पोर्टल को  मान्यता प्रदान की गई है,मध्य प्रदेश सरकार ने भी प्रत्येक महीने 366 पोर्टल को  विज्ञापन प्रदान किये जा रहे है.म.प्र. की प्रत्येक तहसील, जिला से न्यूज वेब पोर्टल संचालित है.लाखो पाठको तक इनकी पहुंचे है.तुरंत खबर प्रेषित की जा रही है.इनके महत्व को स्बीकार किया जा रहा है.

Post a Comment

0 Comments