Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

बी.जे.पी के नेता पर 50 लाख की वसूली का आरोप. प्रदेश अध्यक्ष के करीबी हैं आरोपी

ब्रेक्रिंग चन्दौली....

बी.जे.पी के नेता पर 50 लाख की वसूली का आरोप. प्रदेश अध्यक्ष के करीबी हैं आरोपी

चंदौली के सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के करीबी प्रदेश प्रवक्ता की ओर से 50 लाख रुपये की डिमांड कई बार की गई नहीं देने के कारण शहाबगंज ब्लाक प्रमुख शशि उपाध्याय के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया अगर पैसे दे दिए होते तो न तो अविश्वास प्रस्ताव आया होता न ही मेरे उपर चकिया कोतवाली में छेड़खानी का फर्जी मुकदमा दर्ज हुआ होता उक्त बातें शहाबगंज के निवर्तमान ब्लाक प्रमुख शशि उपाध्याय के पति कुश उपाध्याय ने मुख्यालय स्थित कैंप कार्यालय पर पत्रकार वार्ता के दौरान कही उन्होने कहा कि मेरे मोबाइल पर कई बार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के खास और प्रदेश प्रवक्ता ने फोन व अकेले में बुलाकर मुझसे पैसे की मांग की इस पूरे प्रकरण की जांच कराई जाय चकिया कोतवाली में अपने उपर छेड़खानी का फर्जी मुकदमा दर्ज होने के बाद जब जिले के संबंधित उच्चाधिकारियों से वार्ता किया तो उन्होने बताया कि मेरे उपर दबाव है आप उपर के लोगों से बात करके मामले को मैनेज कर लिजिएआरोप लगाया कि यही नहीं सोशल मिडिया कमेंट करने पर भी भाजपा के लोगों की ओर से मना किया गया जबकि मैं विकास की बात पर ही कमेंट किया था मेरी बढ़ती लोक प्रियता से भाजपा के लोग घबरा गए है और मेरी हत्या की साजिश रची जा रही है सुरक्षा को लेकर मैं एसपी व आईजी से गुहार लगा चुका हूं । मेरा और भाजपा के प्रवक्ता का नार्को टेस्ट कराया जाय जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाय और मै कभी भी भाजपा का सदस्य नहीं रहा न भाजपा के किसी कार्यक्रम में शामिल नहीं हुआ वही मेरी पत्नी शशि उपाध्याय सपा की आजीवन सदस्य है भाजपा से हम लोगों का कोई लेना देना नहीं है





रिपोर्ट.... शमशेर चौधरी 

Post a Comment

0 Comments