BREAKING NEWS सीएससी की ट्रेनिंग आज सुबह 11:30 बजे
गजेन्द्र वर्मा
आज सुबह 11.30 बजे से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। जिसमें सीएससी जिला महेन्द्र शर्मा ने बताया कि Vle को फसल बीमा के पोर्टल पर कैसे कार्य करना है, एवं प्रमाणीकरण कैसे बनाना है, इसका प्रशिक्षण दिया जायेगा साथ ही आपको आयुष्मान भारत पोर्टल पर आ रही समस्याओं का समाधान किया जायेगा।
अतः सभी vle प्रशिक्षण में सम्मलित होकर इसका लाभ लें और सभी vle उपस्थिति होकर इस कार्यशाला को सफल बनायें।
पता- ग्वालियर बाई.पास रोड़ होटल सोनचिरैया के सामने *गौरी टॉवर* शिवपुरी
किसी भी असुविधा के लिए csc team से सम्पर्क करें।
आज सुबह 11.30 बजे से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। जिसमें सीएससी जिला महेन्द्र शर्मा ने बताया कि Vle को फसल बीमा के पोर्टल पर कैसे कार्य करना है, एवं प्रमाणीकरण कैसे बनाना है, इसका प्रशिक्षण दिया जायेगा साथ ही आपको आयुष्मान भारत पोर्टल पर आ रही समस्याओं का समाधान किया जायेगा।
अतः सभी vle प्रशिक्षण में सम्मलित होकर इसका लाभ लें और सभी vle उपस्थिति होकर इस कार्यशाला को सफल बनायें।
पता- ग्वालियर बाई.पास रोड़ होटल सोनचिरैया के सामने *गौरी टॉवर* शिवपुरी
किसी भी असुविधा के लिए csc team से सम्पर्क करें।
Nice
जवाब देंहटाएं