Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

राष्ट्रीय शालेय हेण्डबॉल क्रीड़ा प्रतियोगिता 02 जनवरी से शिवपुरी में 25 राज्यों के खिलाड़ी लेंगे भाग

शिवपुरी, शिवपुरी में 64वीं राष्ट्रीय शालेय हेण्डबॉल बालक एवं बालिका की क्रीड़ा प्रतियोगिता 02 से 06 जनवरी 2019 तक हैप्पीडेज स्कूल शिवपुरी के खेल मैदानों पर आयोजित की जाएगी। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश के लगभग 25 राज्यों के 19 वर्ष से कम आयुवर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगे।
जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि शिवपुरी जिला लगातार 20 वर्षों से राज्य स्तरीय हेण्डबॉल प्रतियोगिता की मेजबानी करता आ रहा है। इसकी सफलता को ध्यान में रखते हुए शासन ने 64वीं राष्ट्रीय हेण्डबॉल प्रतियोगिता का शिवपुरी में आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में 19 वर्ष से कम आयु के कक्षा 10वीं से लेकर 12वीं तक के 25 राज्यों के लगभग 800 छात्र-छात्राए भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ 02 जनवरी 2019 को दोपहर 02 बजे से पोलोग्राउण्ड शिवपुरी में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा किया जाएगा। प्रतियोगिता में इस दौरान स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छात्र-छात्राओं द्वारा भी प्रस्तुति दी जाएगी। 

Post a Comment

0 Comments