Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

राजधानी लखनऊ के नार्दन रेलवे चारबाग में अवैध वेंडरो का सिलसिला है जारी


लखनऊ-प्रदेश और देश में जहां भाजपा की सरकार अपनी साफ-सुथरी छवि के लिए लगातार प्रयासरत है वहीं राजधानी लखनऊ में चारबाग रेलवे स्टेशन की दुर्दशा देख कर के तो यही लगता है कि यहां के अधिकारी सुरेंद्र पाल और एससी जोशी व अन्य अधिकारी लगातार सरकार की साफ-सुथरी छवि को धूमिल करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं यहां पर दिन और रात लगातार अवैध वेंडरों को  कार्य दे कर के धन उगाही के साथ साथ लोगों के स्वास्थ्य व जान माल के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं।
कारण यह है कि जब भारतीय रेलवे बोर्ड यह कहता है कि स्टेशन पर कोई भी सामान खरीदे तो खरीदने से पहले आप वेंडर की नेम प्लेट जरूर देख लें इतनी सतर्कता दिलाने के बावजूद भी इसी विभाग के उच्च अधिकारी इस काम को बखूबी ठेंगा दिखाते हुए नजर आ रहे हैं क्योंकि सुरेंद्र पाल और एससी जोशी के साथ साथ अन्य अधिकारियों की तो जेबी मोटी हो रही हैं तो उनको रेलवे के नियमों से क्या लेना देना एक नहीं सैकड़ों बार खबर चलने के बावजूद भी इसको उच्च अधिकारी तक किसी भी तरह संज्ञान में नहीं लेते हैं और मामले को ठंडे बस्ते में डाल देते हैं देखना यह है कि जिस दिन इन अवैध वेंडरों के हाथों से खाने पीने वाली सामग्री से किसी व्यक्ति की जान जोखिम में आएगी तो उस दिन ही क्या यह विभाग जागेगा इन सब से पाल और जोशी को क्या लेना देना इनकी तो जेबें मोटी हो रही हैं आगे देखना यह है कि इस खबर से उच्चअधिकारियों को इन अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने में कहां तक सफलता मिलती है यदि उच्च अधिकारी इनके खिलाफ कार्यवाही नहीं करेंगे तो यह लोग इसी तरह कार्य जारी रखेंगे और आम नागरिकों के साथ यही जान जोखिम वाला हाल होता रहेगा।

Post a Comment

0 Comments