Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

नाम निर्देशन प्राप्ति के चौथे दिन 11 उम्मीदवारों ने दाखिल किये नामांकन

गजेन्द्र वर्मा:-
शिवपुरी:-
विधानसभा आम निर्वाचन 2018 हेतु जिले में नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति के चौथे  दिन कुल 11 उम्मीदवारों द्वारा संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के रिटर्निंग आॅफिसरों के समक्ष जिला मुख्यालय शिवपुरी में अपने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए गए। 
जिसमें विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 23 करैरा(अजा) के लिए अवितन पुत्र किशौरी लाल(राष्ट्रीय रक्षा मोर्चा), विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 24 पोहरी में बद्री प्रसाद (निर्दलीय), रणजीत सिंह (स्वर्णिम भारत इंकलाब पार्टी), सुरेश (इंडियन नेशनल कांग्रेस), कैलाश (बहुजन समाज पार्टी), हनुमंत सिंह (आजाद भारत पार्टी डेमोक्रेटिक), विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 25 शिवपुरी में श्री हजारी लाल कोटिया राठौर (निर्दलीय), कोमल प्रसाद (राष्ट्रीय रक्षा मोर्चा), सिद्धार्थ लड़ा (इंडियन नेशनल काॅग्रेस), विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 26 पिछोर में हरभजन कोली (राष्ट्रीय रक्षा मोर्चा) और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 27 कोलारस में श्री सतेन्द्र कुमार भार्गव (शिवसेना) ने अपना नाम निर्देशन पत्र संबंधित रिटर्निंग आॅफिसर के समक्ष प्रस्तुत किया। जिले में अभी तक कुल 19 उम्मीदवारों द्वारा अपने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए गए है। 
---
एसडीएम के नेतृत्व में पिंक टी-शर्ट के माध्यम से मतदाताओं को किया जा रहा है जागरूक
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विधानसभा क्षेत्र-23 करेरा(अजा) में रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम श्री उदय सिंह सिकरवार के नेतृत्व में पूरी निर्वाचन टीम पिंक कलर की टी-शर्ट पहनकर मतदाताओं को 28 नवम्बर 2018 को मतदान करने हेतु जागरूक किया जा रहा है।
पूरी टीम पिंक कलर की टी शर्ट में है, उसके पीछे मतदाता जागरूकता अभियान लिखा है व आगे विधानसभा निर्वाचन 2018 ‘‘कोई मतदाता ना छूटे’’ थीम को लेकर उक्त ड्रेस कोड निर्धारित की गई है। टीम में तहसीलदार करेरा श्री सर्वेश यादव एवं नरवर तहसीलदार श्रीमती कल्पना कुशवाह सहित अन्य हैं।

Post a Comment

0 Comments