अक्टूबर बैठक का था "इंतज़ार"
इलाहाबाद-संचारी ने कथा कथन की अक्टूबर बैठक को आज संपन्न किया। आज कथा कथन में शीर्षक था, इंतजार। इंतज़ार शीर्षक से जुड़ी कहानियां को सुनाने के लिए आज युवाओं के एक समूह भी आया था। सभी ने अपने अपने स्वरचित कहानियों को शीर्षक को ध्यान में रखते हुए सुनाया। कहानी सुनाने वालों में आनंद राज, अभिजीत मिश्रा, शांभवी सिंह, देवव्रत तिवारी और उत्कर्ष थे। संचालन संचारी की संस्थापक समिना नकवी ने किया। कार्यक्रम में अमित बैनर्जी, ताहिरा काजमी, अमित श्रीवास्तव, निर्देश कुमार, ज़ोया शामिल थे।
रिपोर्ट-गुलिस्ता अंजुम,इलाहाबाद
रिपोर्ट-गुलिस्ता अंजुम,इलाहाबाद
Progressing by hard work
ReplyDelete