Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

कन्याओं के लिए वरदान है सुकन्या योजना : आलोक शर्मा

गजेन्द्र वर्मा:-

शिवपुरी- कन्याओ के लिए सुकन्या योजना वरदान के समान है जिसमें 0 से 10 वर्ष तक की बालिकाओ के लिए डाक विभाग द्वारा सर्वाधिक ब्याज के साथ राशि प्रदान की जाएगी जिससे उनका जीवन संवार सके और माता-पिता इसे बोझ ना समझतें हुए इसे वरदान माने, इसीलिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बालिकाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने एवं समान अवसर देने हेतु डाक विभाग एवं महिला बाल विकास ने मिलकर चलो गांव की ओर अभियान चलाया हैं। उक्त उद्गार प्रकट किए मप्र डाक परिमंडल के मुखियाचीफ पोस्टमास्टर जनरल आलोक शर्मा ने जो इस अभियान शुरुआत स्थानीय मानस भवन में आयोजित डाक विभाग के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती शिल्पा गुप्ता कलेक्टर शिवपुरी द्वारा की इर्ग। इस अवसर पर महिला बाल विकास एवं डाक विभाग के ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य करने वाला अमला मौजूद रहा। कार्यक्रम में दोनों विभागों ने बेटियों को इस मुहिम से जोडऩे के लिए नई कार्य योजना  बनाई है । डाक विभाग द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना जिसमें मात्र रूपये 250 से 0 से 10 वर्ष की बेटी का खाता खोला जा सकता है जिस पर 8.5 की सर्वाधिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर से बेटी को विवाह पर या उसकी उच्च शिक्षा पर आवश्यकता पडऩे पर राशि भुगतान की जाती है की इस मुहिम को गति देने के लिए दोनों विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर चलो गांव की ओर अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर आलोक शर्मा डाक विभाग शिवपुरी के इन प्रयासों की सराहना की एवं कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को उनके प्रयासों के लिए भी धन्यवाद दिया श्रीमती शिल्पा गुप्ता कलेक्टर द्वारा इस मुहिम को विशेष अभियान के रूप में चलाए जाने और नियमित उसकी समीक्षा किए जाने बाबत दिशा निर्देश विभाग को दिए गए इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ओ.पी. पांडे, वी.एस.तोमर अधीक्षक डाकघर गुना विशिष्ट अतिथियों के रूप में मौजूद रहे। इस मुहिम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा डाक विभाग के उत्कृष्ट कर्मचारियों को उनकी सेवाओं के लिए अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर टी.एस.भील सहायक अधीक्षक डाकघर गुना, व्ही.पी. राठौर सहायक अधीक्षक शिवपुरी, अजय साहू निरीक्षक शिवपुरी, राजकुमार शिवहरे निरीक्षक अशोक नगर, संतोष ओझा निरीक्षक गुना, के.के.मिश्रा पोस्टमास्टर शिवपुरी, दुर्गेश रघुवंशी, भूपेंद्र भारती, वी.एस कुशवाह, वन्दना शर्मा, नीलम पटेरिया तथा दूर दराज के अँचल से पधारे हुए समस्त ग्रामीण डाक सेवक  व आनगंवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments