Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

हत्या की हैट्रिक से उड़ी अफसरों की नींद,लापरवाही बरतने में हुसेनगंज थानाध्यक्ष लाइन हाजिर

फतेहपुर-जनपद में एक हफ्ते के अंदर लगातार तीन हत्या होने से अफसरों की आंखों से नींद ओझल हो गई है, चाहे आई टी आई रोड में रिटायर्ड कांस्टेबल की दिनदहाड़े हत्या हो या फिर हुसेनगंज के साहबगंज में किशोरी की अपहरण के बाद हत्या या फिर आबूनगर में सुबह सुबह बुजुर्ग की नृशंष हत्या, तीनो मामलों में हत्यारों ने पुलिस को चुनौती देते हुए घटना को अंजाम दिया, इससे यह स्पष्ट है कि अपराधियों के मन से फतेहपुर पुलिस का खौफ़ समाप्त हो गया है,वहीं सिर्फ 151 से थानेदारी चलाने वाले थानाध्यक्षों की लचर पोलिसिंग भी सबके सामने स्पष्ट नजर आने लगी है हालांकि इस पर पुलिस अधीक्षक की छोटी सी कार्यवाही जरूर नजर आयी जब उन्होंने हुसेनगंज थानाध्यक्ष विपिन सिंह को किशोरी के ढूढने में लापरवाही बरतने पर लाइन का रास्ता दिखाया है लेकिन रोड वसूली को शह देने वाले, व दो दो हत्याओं के बावजूद अभी सदर कोतवाल पर कोई कार्यवाही न होने से चर्चा का विषय बना हुआ है। 

वहीं सदर कोतवाली क्षेत्र के आबूनगर में एक बुजुर्ग पुत्तन यादव की दिनदहाड़े हत्या से हड़कम्प मच गया, बेखौफ़ हत्यारे गोली मारकर बाइक से फरार हो गए, इस घटना ने एक बार फिर कोतवाली पुलिस की बिगड़ी कानून ब्यवस्था की पोल खोल दी,अभी एक हफ्ते पूर्व ही दिन दहाड़े शहर के ब्यस्ततम इलाके आई टी आई रोड में रिटायर्ड कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसमे अभी सभी आरोपियों की गिरफ्तारी भी नहीं हो पाई है कि दूसरे गोली कांड ने शहर को हिला दिया,घटना के बाद परिजनों ने शव को जी टी रोड में रखकर जाम लगा दिया,जाम को खोलवाने के लिए पुलिस अधीक्षक स्वयं मौके पर पहुंचे और परिजनों को ढाढस बंधाया,मृतक पुत्तन यादव की पत्नी कलावती की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ़ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है,वहीं प्रापर्टी के विवाद में बुजुर्ग की हत्या होने की बात प्रकाश में आई है। आरोपियों में पिंटू तिवारी उसकी पत्नी बन्दना,पिंटू के पिता, मुन्ना पांडे, शालू पांडे के खिलाफ़ नामजद तहरीर मृतक की पत्नी कलावती ने दी है, परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गयी है, एस पी ने कहा है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

रिपोर्ट -राजेश कुमार

Post a Comment

0 Comments