Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा

लखनऊ - यूपी की राजधानी लखनऊ समेत आसपास के जिलों में हल्की बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है। लगभग दस दिनों से गर्मी और उमस से परेशान लोगों को ठंडी हवा संग  बारिश ने काफी राहत दी है। मौसम विभाग ने पश्चिमी उप्र के कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। 

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव क्षेत्र और ओडिशा के तट पर आए तूफान के चलते प्रदेश में भी मौसमी गतिविधियां तेजी पर आई हैं। प्रदेश के अन्य कई इलाकों में अगले 3-4 दिनों के दौरान कई स्थानों पर रुक-रुक कर धीमी व मध्यम बारिश के आसार हैं। 

शुक्रवार सुबह से मौसम में आए बदलाव का असर शनिवार को भी जारी रहा। प्रदेश के कई इलाकों में बूंदाबांदी व बारिश हुई। गोरखपुर, वाराणसी, बहराइच, इलाहाबाद, झांसी, बस्ती, उरई समेत कई इलाकों में शुक्रवार को दो से 24 मिमी. तक बारिश दर्ज की गई। वहीं, शनिवार सुबह से ही हल्की बूंदाबांदी और रुक-रुक कर हो रही बारिश से मौसम सुहाना हो गया। 

Post a Comment

0 Comments