विधायक मनीष असीजा का ड्रीम प्रोजेक्ट बढ़ा सफलता की ओर
फिरोज़ाबाद - नगर विधायक मनीष असीजा के
ड्रीम प्रोजेक्ट जेड़ा झाल से मीठा पानी लाने की तैयारी कई महीनों से चल रही थी वे
जल्द से जल्द जनता को मीठा पानी मुहैया कराने को प्रयासरत हैं।
जिसको लेकर वाटर
ट्रीटमेंट प्लांट का कई बार निरीक्षण कर कार्य तेजी से कराया। इसी क्रम में बुधवार
को नंदपुर इनटेक वर्क से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक मीठा पानी लाया गया। ये जानकारी
देते हुए जल निगम के एक्सईएन राकेश कुमार ने बताया इस तरह अब पानी तो आ गया लेकिन
कोई गड़बड़ न हो और इसको लेकर पैरामीटर जो शुद्ध पानी के हैं उन्हें लाने मे एक
सप्ताह का समय लग जायेगा।
उसके बाद संभवत यहां के लोगों को मीठा पानी उपलब्ध हो
जाएगा। वाकई नगर विधायक के प्रयासों से जल निगम विभाग की टीम की लगनशीलता से विकास
की दिशा में शहर के लोगों के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि होगी-
कृष्ण गोपाल शर्मा, फिरोज़ाबाद
कोई टिप्पणी नहीं