एशियन
गेम्स: भारत को मिला तीसरा गोल्ड मेडल, 16 साल के
सौरभ ने सोने पर साधा निशाना
जकार्ता
में चल रहे 18 वें एशियन गेम्स में शूटर सौरभ चौधरी
ने भारत की झोली में तीसरा गोल्ड मेडल डाल दिया। सौरव ने मंगलवार की सुबद 10 मी एयर पिस्टल इवेंट में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया।
भारत के 16 वर्षीय निशानेबाज सौरभ ने पदार्पण करने के साथ ही स्वर्ण
पदक पर कब्जा जमाया। यह भारत की झोली में तीसरे दिन गिरा पहला और कुल तीसरा स्वर्ण
पदक है।
सौरभ ने
एशियाई खेलों में इस स्पर्धा का रिकॉर्ड तोड़ते हुए कुल 240.7 अंक हासिल किए और सोना जीता। सौरभ के
गोल्ड मेडल जीतने के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया।
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374