Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

अपना इतिहास है देबीधुरा में लगने वाले बग्वाल मेले का


चंपावत - चंपावत जिले में पाटी तहसील के देबीधुरा में लगने वाले बग्वाल मेले का उद्घाटन 23तारीख को 11बजे उत्तराखंड के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल करेंगे 

11दिन तक चलने वाले इस मेले में उत्तराखंड सहित दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश के ब्यापारी आते हैं। जिले में पूरनागिरी मंदिर के बाद यह दूसरा मेला है जो इतना लंबा चलता है। 

मेले का मुख्य आकर्षण रक्षाबंधन के दिन होने वाली बग्वाल है। जिसे देखने के लिए लोग देश विदेश से यहां आते हैं बग्वाल को पाषाण युद्ध भी कहा जाता है। कुछ समय पहले तक पत्थरों से खेली जाती थी पर कुछ सालों से नाशपाती से खेला जाता है लेकिन बाद में पत्थर ही चलते हैं। एसडीएम आर सी गौतम को मेला मजिस्ट्रेट बनाया गया है। मेले की शुरक्षा के लिए पीएसी व अन्य थानों से हजारों की संख्या पुलिस फोर्स पहूंच चुकी है।

रिपोर्ट - सुभाष चंद्र जुकरिया, जिला-चंपावत         


Post a Comment

0 Comments