
इसी क्रम में आज दोपहर जब प्राइवेट
ट्रॉमा सेंटर के सामने बाइकों और कारों का अतिक्रमण यातायात पुलिस को दिखा तो डीएम
के आदेशों का पालन कराने को जब क्रेन द्वारा बाइकें उठवाकर वाहन में रखवायीं तो
बाइक चालको और कार स्वामियों में हड़कंप मच गया। मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई।
बताया गया कइयों का जुर्माना काटा गया तो कइयों को हिदायत दी गई फिलहाल इस
कार्यवाही की आते जाते वाहन चालकों जो जाम में फंस जाते हैं ने सराहना की
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374