Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

हड़तालरत लेखपालों के विरूद्ध की गई कार्यवाही

(ब्यूरो शीराज़ मालिक पीलीभीत)

पीलीभीत : अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) द्वारा जनपद में हड़तालरत लेखपालों के विरूद्व कार्यवाही की। जनपद में कुल लेखपालों की संख्या 303 है, अब 04 लेखपाल हड़ताल से वापस आ गये हैं, हड़तालरत लेखपालों में से 22 लेखपाल निलम्बित किये गए हैं तथा 154 नवनियुक्त लेखपालों को सेवा समाप्ति का नोटिस दिया गया है। 

तहसीलदार अमरिया ने बताया कि अमरिया तहसील में 42 लेखपाल हैं, जिसमें से किसी ने भी हड़ताल से वापसी नही ली है, कार्यभार ग्रहण न करने वाले लेखपालों के विरूद्व कार्यवाही की गई है, तहसील अमरिया के लेखपाल संघ के महामंत्री श्री धर्मेन्द्र भारती एवं कोषाध्यक्ष श्री भगवानदास को निलम्बित किया गया है। 08 लेखपालों को सेवा समाप्ति हेतु नोटिस निर्गत किया गया है, जिसकी अवधि समाप्त हो गई। सेवा समाप्ति किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। 

तहसीलदार सदर ने बताया कि तहसील-सदर में 67 लेखपाल हैं, जिसमें से किसी ने भी हड़ताल से वापसी नही ली है, कार्यभार ग्रहण न करने वाले लेखपालों के विरूद्व कार्यवाही की गई है तहसील सदर के लेखपाल संघ के महामंत्री श्री अनुराग मिश्रा कोषाध्यक्ष श्री चन्द्र प्रकाश मिश्रा, उपाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश तथा आडिटर श्री अजहर हुसैन को निलम्बित किया गया है। समस्त प्रशिक्षु लेखपालों को सेवा समाप्ति हेतु नोटिस निर्गत किया गया है, जिसकी अवधि समाप्त हो गई। सेवा समाप्ति किये जाने की कार्यवाही जा रही है। दो को दिनांक 13.07.2018 को निलम्बित किया गया है।

Post a Comment

0 Comments