Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

यूपी में बनेंगे फाइटर प्लेन, टैंक हेलीकॉप्टर और रक्षा उपकरण

लखनऊ - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता वाली कैबिनेट ने रक्षा क्षेत्र में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए यूपी रक्षा तथा एयरोस्पेस इकाई एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति-2018 को मंगलवार को मंजूरी दे दी। इससे यूपी में ही फाइटर प्लेन, टैंक, हेलीकॉप्टर समेत सभी तरह के रक्षा उपकरण बन सकेंगे।

रक्षा क्षेत्र की देशी-विदेशी कंपनियों को आकर्षित करने के लिए मेगा एंकर व एंकर इकाइयों के हिसाब से तमाम रियायतों व सुविधाओं का प्रावधान किया गया है। इस नीति से पीएम नरेंद्र मोदी की मेक इन इंडिया मुहिम को भी बढ़ावा मिलेगा।

मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय ने बताया कि नई नीति से अगले 5 साल में प्रदेश में 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश और 2.5 लाख लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। रक्षा सेक्टर में निवेश को प्रोत्साहन देने वाली यह देश की सबसे बेहतरीन नीति होगी। कई सार्वजनिक व निजी क्षेत्र की कंपनियों से यहां निवेश को लेकर बात चल रही है। मेगा एंकर इकाई के लिए रक्षा पीएसयू व आर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड को रियायती दर पर पट्टे की जमीन उपलब्ध कराई जाएगी।

इन दो इकाइयों में निवेश से बड़ी संख्या में पैदा होंगे रोजगार
मेगा एंकर इकाई
1000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने वाली इकाइयां मेगा एंकर इकाई होंगी।

एंकर इकाई
बुंदेलखंड व पूर्वांचल : 200 करोड़ से अधिक निवेश और न्यूनतम 1000 प्रत्यक्ष रोजगार।
मध्यांचल व पश्चिमांचल : 300 करोड़ से अधिक निवेश और न्यूनतम 1500 प्रत्यक्ष रोजगार।
गौतम बुद्धनगर व गाजियाबाद : 400 करोड़ से अधिक निवेश व न्यूनतम 2000 प्रत्यक्ष रोजगार।

Post a Comment

0 Comments