Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

पुलिस ने मूठभेड कर 25 हजार का ईनामी बदमाश दबोचा


अमरोहा - धनौरा थाना पुलिस ने मंगलवार की देर रात दासपुर के जंगल में मुठभेड़ कर 25हजार का इनामी बदमाश पपिया उर्फ सुखबीर निवासी मिलक मोती खेड़ा थाना बछरायूं को गिरफ्तार कर लिया 

मुठभेड़ के दौरान बदमाश पपिया उर्फ सुखबीर की ओर से की गई फायरिंग में सिपाही विनीत कुमार घायल हो गया तथा पुलिस के द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया दोनों घायलों को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। 


पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पापिया उर्फ सुखबीर काफी समय से पुलिस की गिरफ्त से बंचित चल रहा था जिसके ऊपर हत्या लूट डकैती जैसे संगीन मामलों में कई मुकदमे दर्ज हैं पापिया उर्फ सुखबीर काफी समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था  यह अपने थाना क्षेत्र में ही नहीं बल्कि आसपास के थाना क्षेत्रों में भी बदमाशों की टॉप-10 सूची में आता था अभी कुछ दिन पहले पपिया ने अपने ही गांव के देवराज ब उसके भाई पर जानलेवा हमला किया था परंतु गनीमत यह रही कि दोनों बच गए। रात भी पपिया उर्फ सुखबीर ने राहुल पुत्र देवराज पर जानलेवा हमले की नियत से फायरिंग किया किसी तरह राहुल ने बाइक से कूद कर अपनी जान बचाई। 

हमले के बाद पापिया उर्फ सुखबीर राहुल की बाइक लेकर फरार हो गया पपिया द्वारा किए गए हमले की सूचना मिलते ही तीनों थानों की पुलिस धनौरा, बछरायूं, नौगांवा पापिया उर्फ सुखबीर की तलाश में जुट गई बदमाश की तलाश में जुटी धनौरा थाना पुलिस ने पापिया उर्फ सुखबीर को गांव दासपुर के निकट नहर के पुल पर मूढभेड़ कर गिरफ्तार कर लिया उसके पास से लूटी गई एक बाइक ब रिवाल्वर बरामद किया गया हमले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा धनौरा थाना पुलिस की तारीफ करते हुए थानाध्यक्ष नबाब सिंह की पीठ थपथपाई। 

नबाब सिंह ने बताया कि दोनों घायलों को अच्छे इलाज के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है तथा पपिया उर्फ सुखबीर पर  मुकदमा दर्ज कर लिया है ।

Post a Comment

0 Comments