एक घंटे के बाद आई गाडी, घर जल कर खाक
कानपुर देहात - पतारा चौकी के अनतर्गत मे गांव रायपुर मे आग लगने की के बाद आग बुझाने वाली गाडी लग भग एक घंटे के बाद आई, जब तक आग को बुझाया तब तक घर जल कर खाक हो गया, पतरा चौकी इनचार्ज और उन के सात तमाम पुलिस वालो भारी मानतार मे मादद की फिर भी जवाहरलाल की मिरतू हो गाई शुशील कुमार का कहेना है की दो या तीन लाख का नुकसान हो गया और शवों का कुछ पता नहीं है
रिपोर्ट - मो हारुन लखनऊ
कोई टिप्पणी नहीं