पत्नी को बर्थडे पर गिफ्ट देने के लिए लुटेरा बन गया पति
बरेली - अभी तक आपने प्रेमिका के लिए प्रेमी को अपराध
की दुनिया मे कदम रखते देखा होगा। लेकिन बरेली में एक पति अपनी पत्नी को बर्थडे पर
गिफ्ट देने के लिए लुटेरा बन गया और एक के बाद एक मोबाइल लूट की वारदातों को अंजाम
देने लगा।
पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 6
मोबाइल और एक तमंचा बरामद हुआ है।
पुलिस की माने तो पूछताछ में अनुज ने बताया की
उसकी पत्नी का बर्थडे था जिस वजह से उसने मोबाइल लूटा। एक बार मोबाइल लूटने की
वारदात को अंजाम दिया तो फिर कई मोबाइल लूटने वारदातों को अंजाम देने लगा। अनुज
अपने साथी सनी के साथ मिलकर मोबाइल लूटने की वारदात को अंजाम देता था। और दो से
तीन हजार में महंगे से महंगा मोबाइल बेच दिया करता था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार
कर राहत की सांस ली है।
भले ही पुलिस आज मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार कर
अपनी पीठ थपथपा रही है लेकिन सच तो ये है कि पुलिस मोबाइल लूट की एफआईआर ही जल्दी
नही लिखती। अक्सर मोबाइल गिरने की एफआईआर दर्ज होती है।
कोई टिप्पणी नहीं