Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक, राज्य की स्थिति पर होगी चर्चा

श्रीनगर - जम्मू-कश्मीर में शासन की बागडोर संभालने के बाद राज्यपाल एनएन वोहरा ने राज्य के राजनीतिक हालात पर विचार-विमर्श करने के लिए आज (22 जून) सर्वदलीय बैठक बुलाई है। पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार के गिरने के बाद राज्यपाल एनएन वोहरा ने गत बुधवार को राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद राज्यपाल शासन लागू करते हुए पूरे प्रशासन की बागडोर अपने हाथ में ले ली थी। 



संबंधित अधिकारियों ने बताया कि राज्यपाल ने गुरुवार को दूसरे दिन भी प्रशासनिक कामकाज का जायजा लेते हुए राज्य के मौजूदा विकासात्मक और कानून व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक बुलाने का फैसला किया है। इसमें वह राज्य के सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ राज्य के राजनीतिक परिदृश्य पर विचार करते हुए आगे की रणनीति तय करेंगे। यह बैठक शुक्रवार शाम को होगी।

Post a Comment

0 Comments