इटावा सुसराल बालो से तंग आकर महिला अपने हक की मागों को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ी
इटावा : थाना बसरेहर कस्बा में रहने बाली महिला जूली अपने ससुराल में तंग आकर पानी की टंकी पर चढ़कर आत्म हत्या करने की धमकी देने लगी जैसे ही परिवार बालो को जानकारी मिली तो परिवार बालो के होश उड़ गए देखते ही देखते क्षेत्र में हजारों की संख्या में भीड़ एकत्रित हो गयी जैसे ही प्रसाशन को जानकारी मिली तो मौके पर तुरंत CO सैंफई बसरेहर पुलिस के साथ पहुँचकर महिला और उसके परिवाजनों को समझाकर नीचे उतारने का प्रयास किया लेकिन महिला जूली मिश्रा अपनी मांगों को लेकर जब तक अड़ी रही महिला के ससुर बीरेंद्र मिश्रा द्वारा प्रोपर्टी में बराबर का हक और ससुराल में सम्मान के साथ रखने का बादा किया उसके बाद कहीं जाकर जूली मिश्रा बापस नीचे उतरी क्षेत्रीय जानकारी के मुताबिक जूली मिश्रा ने 8 साल पहले मदन मिश्के साथ लव मैरिज की थी वही अब आपस के तनाव के चलते जूली मिश्रा का कहना है
ब्यूरो रामकुमार राजपूत इटावा
कोई टिप्पणी नहीं